Page Loader
फॉक्सवैगन भारत में अगले साल पेश कर सकती है इलेक्ट्रिक कार समेत ये 3 गाड़ियां
फॉक्सवैगन 2024 में टाइगुन और वर्टस के अपडेटेड मॉडल उतार सकती है (तस्वीर: एक्स/@volkswagenindia)

फॉक्सवैगन भारत में अगले साल पेश कर सकती है इलेक्ट्रिक कार समेत ये 3 गाड़ियां

Dec 22, 2023
11:46 am

क्या है खबर?

कार निर्माता फॉक्सवैगन भारतीय कार बाजार में ज्यादा हिस्सेदारी पर कब्जा जमाने के लिए अगले साल नई रणनीति बना रही है। इसके तहत वह 2024 में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस के अपडेटेड मॉडल उतारने के साथ देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने पर भी विचार कर रही है। बता दें, इस साल भी कंपनी ने टाइगुन और वर्टस के कई स्पेशल एडिशन उतार कर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास किया है।

अपडेट 

टाइगुन और वर्टस को मिल सकता है अपडेट

फॉक्सवैगन कार बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच टाइगुन और फॉक्सवैगन वर्टस को तरोताजा रखने के 2024 में अपडेट कर उतारेगी। कार निर्माता गाड़ियों के एक्सटीरियर और इंटीरियर के लुक में मामूली बदलाव के अलावा कुछ फीचर्स को भी अपडेट कर सकती है। साथ ही इनमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) की सुविधा जोड़े जाने की उम्मीद है। बदलाव के कारण कीमत भी मौजूदा मॉडल्स की शुरुआती क्रमश: 11.62 लाख रुपये और 11.48 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से ज्यादा होंगी।

इलेक्ट्रिक कार 

भारत में कंपनी की पहली कार हो सकती है ID.4 GTX

कार निर्माता अगले साल भारत में ID.4 GTX इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है, जिसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह बेहतर प्रदर्शन के अलावा विशेष स्पोर्टी डिजाइन टच के साथ आएगी। GTX के फ्रंट और रियर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो इसे ऑल-व्हील ड्राइव गाड़ी बनाती है। EV महज 6.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।