फॉक्सवैगन इस देश में बंद कर सकती है 3 कारखाने, जानिए क्या है वजह
यूरोप की सबसे बड़ी वाहन निर्माता फॉक्सवैगन लागत में कटौती करने के लिए जर्मनी में 3 कारखानों को बंद करने की योजना बना रही है। कार निर्माता के शीर्ष श्रमिक नेता ने कहा कि कंपनी अधिक प्रतिस्पर्धी बनने के लिए व्यापक लागत में कटौती करने के लिए यह कदम उठाने जा रही है। इसके अलावा कंपनी की योजनाओं में मुख्य फॉक्सवैगन ब्रांड में 10 फीसदी की वेतन कटौती और जर्मनी में सभी शेष साइटों को छोटा करना भी शामिल है।
हजारों श्रमिकों की जा सकती है नौकरी
वर्क्स काउंसिल के प्रमुख डेनिएला कैवलो ने श्रमिकों को संबाेधित करते हुए कहा, "इसका मतलब है कि हमने अब तक जो किया है उससे कहीं अधिक उत्पादों, मात्राओं, बदलावों और संपूर्ण असेंबली लाइनों को बाहर निकालना।" उन्होंने आगे कहा, "यह भुखमरी है, किश्तों में कमजोरी है और इस फैसले से जर्मनी में हजारों नौकरियों को खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने ओस्नाब्रुक कारखाने में गाड़ियों का उत्पादन बंद कर दिया है।
संघर्ष कर रहे फॉक्सवैगन के लग्जरी ब्रांड
ऑडी और पोर्शे सहित इसके प्रीमियम ब्रांड हाल के वर्षों में कार निर्माता के लाभ का सबसे बड़ा स्रोत रहे है और वे अब संघर्ष कर रहे हैं। पोर्शे ने पिछले दिनों कहा कि चीन में मांग में कमी के कारण उसके मुनाफे पर असर पड़ने के बाद वह लागत में कटौती कर रही है और अपने मॉडल लाइनअप की समीक्षा कर रही है। इससे पहले CEO ओलिवर ब्लूम ने फॉक्सवैगन की उच्च लागत की ओर इशारा कर चुके हैं।