फॉक्सवैगन ने अपनी गाड़ियों की कीमत में किया इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियों की कीमत में 2 फीसदी का इजाफा करने की घोषणा की थी। कंपनी ने अपनी वर्टस और टाइगुन की कीमत बढ़ा दी है। फॉक्सवैगन वर्टस के एंट्री-लेवल कम्फर्टलाइन 1.0-लीटर MT वेरिएंट की कीमत में 8,000 रुपये की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार, गाड़ी का 1.5-लीटर GT DSG वेरिएंट 41,500 रुपये महंगा हो गया है। अब इस गाड़ी की कीमत 11.56 लाख से 19.41 लाख रुपये के बीच है।
टाइगुन हुई 47,500 रुपये तक महंगी
इस महीने से मिड-साइज SUV फॉक्सवैगन टाइगुन पर कीमत बढ़ोतरी की बात करें तो एंट्री-लेवल कम्फर्टलाइन 1.0-लीटर MT वेरिएंट पर 8,000 रुपये तक बढ़ा गए हैं। इसके साथ गाड़ी के 1.5-लीटर GT MT वेरिएंट को अब खरीदने पर 47,500 रुपये ज्यादा देने होंगे। इस बढ़ोतरी के बाद टाइगुन को 11.70 लाख से 20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। गाड़ी पर इस महीने 1.91 लाख रुपये की छूट भी दी जा रही है।
इस साल 3 गाड़ियां लॉन्च करेगी फॉक्सवैगन
फॉक्सवैगन इस साल भारतीय बाजार में 3 गाड़ियां उतारने की योजना बना रही है, जिसमें फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस के अपडेटेड मॉडल के साथ कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। नई टाइगुन और वर्टस को कॉस्मेटिक बदलाव और तरोताजा इंटीरियर के साथ फीचर्स अपडेट मिलने की संभावना है। साथ ही इनमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) की सुविधा जोड़े जाने की उम्मीद है। कार निर्माता इस साल ID.4 GTX इलेक्ट्रिक कार भी पेश कर सकती है।