
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI बनाम मिनी कूपर S: तुलना से समझें दोनों में कौनसी बेहतर?
क्या है खबर?
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन ने भारत में गोल्फ GTI को लॉन्च कर दिया है। यह उसकी यहां सबसे महंगी गाड़ी है, जिसे आयात कर बेचा जाएगा।
इसके 150 गाड़ियों का पहला बैच पहले ही बुक हो चुका है और कंपनी दूसरे बैच में 100 गाड़ियां भारतीय बाजार के लिए लाने पर विचार कर रही है। यह परफॉर्मेंस कार मिनी कूपर S से मुकाबला करेगी।
कार की तुलना से जानते हैं दोनों में से आपके लिए बेहतर विकल्प कौनसा है।
एक्सटीरियर
आकर्षक है दोनों गाड़ियों का लुक
गाड़ियों के बाहरी डिजाइन की बात करें तो गोल्फ GTI में सिग्नेचर फॉक्सवैगन ग्रिल, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स और हनीकॉम्ब मेश पैटर्न के साथ आकर्षक बंपर मिलता है।
लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ स्पोर्टी डिफ्यूजर, ड्यूल एग्जॉस्ट और 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स स्पोर्टी लुक देते हैं।
जुलाई, 2024 में लॉन्च हुई नई कूपर S में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ नए गोल हेडलैंप, बिना बेजेल्स के ऑक्टागोनल ग्रिल, त्रिकोणीय आकार की टेललाइट्स, मानक 17-इंच और वैकल्पिक 18-इंच के पहिए हैं।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों गाड़ियां
फॉक्सवैगन कार के ऑल-ब्लैक इंटीरियर में GTI-विशिष्ट ट्रिम्स, हीटेड सीट्स और कंट्रास्ट स्टिच के साथ लेदर-रैप्ड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं।
साथ ही 12.9-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल से लैस है।
मिनी कूपर में 9.4-इंच की गोल OLED टचस्क्रीन है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करता है। इसके अलावा हेड-अप डिस्प्ले, गियर सिलेक्टर और इंजन स्टार्ट/स्टॉप के लिए टॉगल स्विच मिलता है।
सेफ्टी
सुरक्षा के लिए मिलती हैं ये सुविधाएं
सुरक्षा के लिए गोल्फ GTi में 7 एयरबैग, TPMS, लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स हैं, जबकि मिनी कूपर में 6 एयरबैग, लेवल-1 ADAS और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा मिलती है।
फॉक्सवैगन कार में 4 रंग- ग्रेनेडिला ब्लैक, किंग्स रेड, मूनस्टोन ग्रे और ओरिक्स व्हाइट विकल्प मिलते हैं।
मिनी कार को मेल्टिंग-सिल्वर-III, ब्लेजिंग ब्लू/व्हाइट रूफ, आइसी-सनशाइन-ब्लू, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन/ब्लैक रूफ, सनी साइड येलो/ब्लैक रूफ, नानुक व्हाइट, ओशन वेव ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, चिली रेड/ब्लैक रूफ और इंडिगो-सनसेट-ब्लू में से चुन सकते हैं।
पावरट्रेन
किसमें है ज्यादा दमदार इंजन?
गोल्फ GTi में 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (265hp/370Nm) मिलता है, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।
यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 5.9 सेकेंड का समय लेती है और अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है।
दूसरी तरफ कूपर S में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (201bhp/300Nm) दिया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह लग्जरी कार 6.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
कीमत
इतनी है इन गाड़ियों की कीमत
फॉक्सवैगन गोल्फ GTi की कीमत 53 लाख रुपये है, जबकि मिनी कूपर की 44.90-55.90 लाख रुपये के बीच है।
फीचर्स और लुक के मामले में फॉक्सवैगन कार मिनी कार से ज्यादा आकर्षक है। इसके अलावा यह रफ्तार के मामले में भी थोड़ी तेज है।
कूपर S के बेस वेरिएंट की तुलना में आपको गोल्फ GTi के लिए ज्यादा दाम भी चुकाने होंगे, लेकिन आप रफ्तार के शौकीन हैं तो यह आपके लिए सही विकल्प हो सकती है।