Page Loader
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI भारत में 26 मई होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगी खासियत 
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI का पहला बैच लॉन्च से पहले ही बुक हो चुका है (तस्वीर: फॉक्सवैगन)

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI भारत में 26 मई होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगी खासियत 

May 19, 2025
01:58 pm

क्या है खबर?

फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी परफॉर्मेंस हैचबैक गोल्फ GTi की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। इस गाड़ी की कीमत 26 मई को घोषित की जाएगी। फॉक्सवैगन गोल्फ GTi को आयात कर बेचा जाएगा। इसकी बुकिंग पिछले दिनों 5 मई को शुरू की गई थी और पहले बैच में शामिल 150 गाड़ियां बुक होने के बाद बुकिंग बंद कर दी गई। इस गाड़ी की डिलीवरी जून में शुरू होगी और यह मिनी कूपर S से मुकाबला करेगी।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस होगी गोल्फ GTI 

डिजाइन की बात करें तो गोल्फ GTi 18-इंच के अलॉय व्हील और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स के साथ स्पोर्टी नजर आती है। इसमें ड्यूल-टोन फ्रंट बंपर पर 5-पीस लाइटिंग एलिमेंट्स है और LED DRL हेडलैंप से बाहर निकलकर ग्रिल में फैले हुए हैं। अंदर 15-इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन, 10.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, GTi-स्पेक स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्ट्स सीटें होंगी। इसे ग्रेनेडिला ब्लैक मेटैलिक, ओरिक्स व्हाइट प्रीमियम, मूनस्टोन ग्रे ब्लैक और किंग्स रेड प्रीमियम रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा।

पावरट्रेन 

शक्तिशाली होगा गोल्फ GTi का इंजन 

गोल्फ GTi में 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (265hp/370Nm) होगा, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित फ्रंट-एक्सल डिफरेंशियल लॉक भी है। फॉक्सवैगन का दावा है कि गोल्फ GTi को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 5.9 सेकेंड का समय लेती है और इलेक्ट्रॉनिक रूप से अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है। इसकी कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है, जो इसे भारत में सबसे महंगी फॉक्सवैगन कार बना देगा।