LOADING...
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI जल्द भारत में लॉन्च होगी (तस्वीर: फॉक्सवैगन)

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Apr 16, 2025
06:09 pm

क्या है खबर?

जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन पिछले दिनों टिगुआन R-लाइन लॉन्च करने के बाद अपनी गोल्फ GTI को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी को भारतीय सड़कों पर बिना किसी आवरण के देखा गया है। तस्वीरों में नजर आया 2025 फॉक्सवैगन गोल्फ GTI मॉडल हल्के ग्रे रंग का है। इस हैचबैक को भारत में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में सीमित संख्या में बेचा जाएगा। यह भारतीय बाजार में मिनी कूपर S से मुकाबला करेगी।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है गोल्फ GTI

डिजाइन की बात करें तो गोल्फ GTI में आगे की तरफ मैट्रिक्स-LED हेडलाइट्स, ग्रिल पर LED लाइट बार, मिनी हेक्सागन-शेप्ड एलिमेंट्स में फॉग लाइट्स शामिल हैं। साथ ही यह गाड़ी रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ अलॉय व्हील्स, रैपअराउंड टेललाइट्स, ड्यूल टिप एग्जॉस्ट, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटीना से लैस है। लेटेस्ट कार के केबिन में 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, HUD और 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट मिलने की संभावना है।

पावरट्रेन 

शक्तिशाली है गोल्फ GTI का इंजन 

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। यह शक्तिशाली इंजन 260bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह सेटअप गाड़ी को 5.9 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार प्रदान कर सकता है और इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा तक है। भारतीय बाजार में गोल्फ GTI की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होने की उम्मीद है।