
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की भारत में दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स
क्या है खबर?
हैचबैक कारों की लोकप्रियता भले ही कम हो रही हो, लेकिन जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन इस सेगमेंट में नया दांव खेल रही है। वह अपनी लोकप्रिय गोल्फ GTI को भारत में लाने की तैयारी में जुटी है।
लॉन्च से पहले गाड़ी को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे उसकी विशेषताओं का पता चला है। यह लुक और फीचर्स में आकर्षक होने के साथ रफ्तार में भी तेज होगी।
आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलेगा।
लुक
कैसा है गाड़ी का अंदर-बाहर से लुक?
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI का डिजाइन स्पोर्टी है, जिसमें हनीकॉम्ब एलिमेंट्स के साथ बड़ा बंपर सेक्शन, स्लीक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, चमकदार लोगो, रेड एक्सेंट और फ्लेयर्ड सिल्स आकर्षण जोड़ते हैं।
लेटेस्ट कार के साइड प्रोफाइल में पारंपरिक डोर हैंडल, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 19-इंच स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, ड्यूल-टोन ORVMs और ब्लैक-आउट B पिलर, नुकीले टेललैंप और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स हैं।
इंटीरियर में स्टीयरिंग व्हील और सीट्स पर GTI बैजिंग, रेड एक्सेंट, सीटों पर रेड कलर सिलाई स्पोर्टी लुक बढ़ाती है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी गोल्फ GTI
गाड़ी के केबिन में 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया UI, क्लासिक पुश बटन के साथ मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं।
इसके साथ ही इलेक्ट्रिक पैनोरमिक टिल्ट/स्लाइड रूफ, हीटेड फ्रंट सीट्स, वॉयस असिस्टेंट, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले शामिल हैं।
सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और मल्टी-कोलिजन ब्रेक की पेशकश की जाएगी।
इसके अलावा लेन असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, पार्क असिस्ट, रियर ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग की सुविधाएं मिलेंगी।
पावरट्रेन
दमदार होगा गोल्फ GTI का इंजन
गोल्फ GTI के हुड के नीचे 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 265hp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए 7-स्पीड ड्यूल-क्लच DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जाएगा।
यह इंजन इसे 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 5.9 सेकेंड का समय लेता है। अधिकतम गति इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा तक सीमित है।
इसके पहले बैच में केवल 250 गाड़ियां आयात करेगी और शुरुआती कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।