फॉक्सवैगन की कार खरीदने का अच्छा मौका, मिल रहा 1.10 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट
इस त्योहारी सीजन अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों पर छूट दे रही हैं। इसी को देखते हुए फॉक्सवैगन भी अपनी लोकप्रिय कारों पोलो और वेंटो पर डिसंकाउंट दे रही है। ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। हालांकि, ये ऑफर्स केवल नवंबर अंत तक ये कारें खरीदने पर लागू होंगे। इसलिए दिवाली पर अपने घर नई कार लाने का यह एक अच्छा मौका है।
क्या है ऑफर्स?
बता दें कि फॉक्सवैगन की वेंटो कार के हाइलाइन प्लस वेरिएंट पर इस महीने 1.10 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। वहीं कंपनी नवंबर में फॉक्सवैगन पोलो कार खरीदने वाले को 28,500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसेक साथ ही ग्राहकों को 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
क्या है कीमत?
फॉक्सवैगन पोलो एक क्लासिक हैचबैक और वेंटो एक कॉम्पैक्ट सेडान है। दोनों ही कारें देखने में अच्छी लगती हैं। इनमें ट्रेपोजॉइडल एयर वेंट और एंगुलर हेडलाइट्स लगी हैं। साथ ही कारों में ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। पोलो की शुरुआती कीमत 5.87 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.67 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। वहीं वेंटो की कीमत 8.93-13.39 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) के बीच है।
दोनों कारों में दी गई पांच-पांच सीटें
फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। केबिन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोेल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। इसके साथ ही दोनों कारों में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों कारों में कई एयरबैग्स, क्रैश सेंसर और एक पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।
इंजन है काफी दमदार
पोलो और वेंटो में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह 108.6bhp की अधिकतम पावर और 175nm का टॉर्क जनरेट करता है। कारों में छह स्पीड मैनुअल और ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है।
इन कारों पर भी मिल रही छूट
फॉक्सवैगन के अलावा निसान, डैटसन, मारुति सुजुकि और हुंडई भी अपनी कारों पर छूट दे रही हैं। निसान दिवाली पर किक्स के चारों वेरिएंट्स पर डिस्काउंट के साथ कई ऑफर्स दे रही है। वहीं हुंडई की सैंट्रो, ग्रैंड i10, एलीट i20 और एलांट्रा पर भारी छूट मिल रही है। डैटसन रेडी गो, गो और गो प्लस पर भी कई आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी की कारें खरीदने पर भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।