फॉक्सवैगन ने देश में बिक्री नेटवर्क का किया विस्तार, 8 दिन में खोले 8 आउटलेट
क्या है खबर?
कार निर्माता फॉक्सवैगन भारत में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रही है।
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने बताया कि उसने 8 दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में नए 8 आउटलेट्स का उद्घाटन किया है।
ये आउटलेट कर्नाटक, केरल, पंजाब और तमिलनाडु में खोले गए हैं।
इन आउटलेट्स पर सेल्स और सर्विस के साथ दास वेल्टऑटो के माध्यम से यूज्ड कारों की बिक्री की सुविधा मिलेगी।
योजना
देश के 121 शहरों में हुए 161 बिक्री आउटलेट
नए शुरू किए गए आउटलेट्स पर हाल ही में ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन को प्रदर्शित किया जाएगा।
साथ ही नए डीलरशिप पर अपडेटेड फॉक्सवैगन टिगुआन की बिक्री और सर्विस होगी।
नए आउटलेट्स जुड़ने के बाद, कंपनी के देश के 121 शहरों में 161 बिक्री और 126 सर्विस टचप्वाइंट हो गए हैं।
2030 तक, कंपनी का इसे बढ़ाकर 130 शहरों में 182 बिक्री और 140 सर्विस टचप्वाइंट तक पहुंचाने का लक्ष्य है।