
फॉक्सवैगन की कारों पर मिल रही लाखों की छूट, जानिए किस मॉडल पर कितनी
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में मौजूद अपनी गाड़ियों पर इस महीने आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।
कंपनी वर्टस और टाइगुन और टिगुआन पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और अन्य फायदे दे रही है। अप्रैल में फॉक्सवैगन टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV की खरीद पर 1.5 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।
इसमें 90,000 रुपये तक की नकद छूट, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस के साथ 20,000 रुपये लॉयल्टी और कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 11.70 लाख रुपये है।
फॉक्सवैगन टिगुआन
फॉक्सवैगन टिगुआन की कीमत: 35.17 लाख रुपये
इस महीने कार निर्माता सबसे ज्यादा फायदा फॉक्सवैगन टिगुआन पर दे रही है। इस गाड़ी को आप अप्रैल में 2.4 लाख रुपये तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं।
इसमें 75,000 रुपये की नकद छूट, 2023 मॉडल पर 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है, जबकि 2024 मॉडल पर एक्सचेंज बोनस 25,000 रुपये रह जाता है।
इसके अलावा टिगुआन पर 90,000 रुपये का 4 साल का सर्विस पैकेज भी मिलता है। इस गाड़ी की कीमत 35.17 लाख रुपये है।
फॉक्सवैगन वर्टस
फॉक्सवैगन वर्टस की कीमत: 11.56 लाख रुपये
अप्रैल में फॉक्सवैगन वर्टस सेडान की खरीद पर 1.4 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका दिया जा रहा है।
इस ऑफर में 90,000 रुपये की नकद छूट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये काॅर्पोरेट बोनस शामिल है।
वर्टस की कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.41 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह भारतीय बाजार में स्कोडा स्लाविया के साथ होंडा सिटी और हुंडई वरना को टक्कर देती है।