फॉक्सवैगन कारों पर 4 लाख रुपये तक की छूट, जानिए कब तक मिलेगा फायदा
कार निर्माता फॉक्सवैगन अपनी 2024 गाड़ियों का स्टॉक खत्म करने के लिए इयर एंड ऑफर की पेशकश कर रही है। इसके तहत 31 दिसंबर तक विशेष छूट, एक्सचेंज बोनस और डीलर स्तर पर प्रोत्साहन जैसे फायदे दिए जा रहे हैं। इस महीने आप फॉक्सवैगन वर्टस और ताइगुन के कम्फर्टलाइन ट्रिम्स को 10.89 लाख रुपये की विशेष कीमत पर खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं जर्मन कंपनी अपनी अन्य गाड़ियों पर इस महीने कितनी छूट दे रही है।
वर्टस और टाइगुन पर मिलेगी इतनी छूट
फॉक्सवैगन वर्टस के 1.0-लीटर इंजन वाले टॉप वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की नकद छूट और 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। 2 एयरबैग से लैस मॉडल पर 40,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। फॉक्सवैगन टाइगुन के 1.0-लीटर वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये तक की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है। 2 एयरबैग वाले वेरिएंट के 40,000 रुपये की छूट और मिलेगी। गाड़ियों की कीमत क्रमश: 11.56 लाख और 11.70 लाख रुपये है।
टिगुआन पर होगी सबसे ज्यादा बचत
फॉक्सवैगन टाइगुन के 1.5-लीटर वेरिएंट पर 50,000 रुपये की नकद छूट और एक्सचेंज बोनस मिलेगा। 2 एयरबैग वाले मॉडल्स पर 40,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी शामिल है। इसके अलावा फॉक्सवैगन टिगुआन पर 2 लाख रुपये की नकद छूट, 1.5 लाख रुपये के एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और डीलर्स के माध्यम से 50,000 रुपये का विशेष लॉयल्टी लाभ दिया जा रहा है। टिगुआन की शुरुआती कीमत 35.17 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।