
फॉक्सवैगन की गाड़ियों पर मिल रही 2.5 लाख रुपये की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन ने मई में अपनी गाड़ियों पर छूट ऑफर की घोषणा की है। वर्टस और टाइगुन के चुनिंदा वेरिएंट पर 2.5 लाख रुपये तक का नकद लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
फॉक्सवैगन वर्टस के 1.0-लीटर TSI हाईलाइन और टॉपलाइन वेरिएंट पर 1.90 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है।
दूसरी तरफ 1.5-लीटर DSG इंजन वाले वर्टस GT प्लस क्रोम और GT प्लस स्पोर्ट पर क्रमशः 1.30 लाख रुपये और 1.35 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
कटौती
एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में हुई कटौती
फॉक्सवैगन वर्टस के स्पोर्ट और क्रोम एडिशन पर भी छूट मिल रही है। स्पोर्ट की खरीद पर 1.35 लाख रुपये की बचत करने का मौका है।
इसके क्रोम एडिशन को 1.9 लाख रुपये तक के लाभ के साथ घर ला सकते हैं।
गाड़ी के एंट्री-लेवल वर्जन की कीमत में भी कमी की गई है। अब शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपये है, जो पहले 11.55 लाख रुपये थी। इस ऑफर्स के अलावा 20,000 रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट भी मिल रहा है।
टाइगुन
टाइगुन पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
फॉक्सवैगन टाइगुन के टॉपलाइन 1.0-लीटर मैनुअल पर 2.35 लाख रुपये का भारी लाभ मिल रहा है, जबकि 1.5-लीटर DSG इंजन वाले GT प्लस क्रोम पर 2.5 लाख रुपये की बचत होगी।
GT प्लस स्पोर्ट पर 2 लाख रुपये का लाभ दिया जा रहा है, जबकि 1.0-लीटर TSI ऑटोमैटिक GT लाइन और हाईलाइन पर क्रमशः 1.45 लाख और 1.4 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है।
टाइगुन के एंट्री लेवल वेरिएंट की शुरुआती कीमत अब 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।