Page Loader
फॉक्सवैगन की गाड़ियों में मिलेगी ChatGPT सुविधा, इन मॉडल्स में होगी उपलब्ध
फॉक्सवैगन की गाड़ियों में ChatGPT AI चैटबॉट की सुविधा मिलेगी (तस्वीर: फॉक्सवैगन)

फॉक्सवैगन की गाड़ियों में मिलेगी ChatGPT सुविधा, इन मॉडल्स में होगी उपलब्ध

Jan 09, 2024
11:18 am

क्या है खबर?

कार निर्माता फॉक्सवैगन अपनी कारों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने जा रही है। कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में कारों में ChatGPT चैटबॉट को इंटीग्रेट करने की घोषणा की है। ChatGPT कंपनी के IDA वॉइस असिस्टेंट के साथ काम करेगा और इसे दूसरी तिमाही से बनने वाली गाड़ियों में मानक सुविधा के तौर पर पेश किया जाएगा। चैटबॉट आगामी D.7, ID.4, ID.5, ID.3, टिगुआन, पसाट और गोल्फ के इंफोटेनमेंट के साथ उपलब्ध होगा।

सुविधा 

AI चैटबॉट खुद कंट्रोल करेगा गाड़ी का AC 

फॉक्सवैगन का कहना है कि भविष्य में ग्राहकों के पास IDA वॉइस असिस्टेंट से लैस सभी फॉक्सवैगन मॉडल्स में एक AI डाटाबेस होगा, जो गाड़ी चलाते समय यूजर्स के लिए कंटेंट पढ़कर सुनाएगा। फॉक्सवैगन कारों में ChatGPT का इस्तेमाल इंफोटेनमेंट, नेविगेशन और एयर कंडीशनिंग को कंट्रोल करने या सामान्य ज्ञान के सवालों के जवाब देने के लिए किया जा सकता है। वॉयइ असिस्टेंट 'हैलो IDA' कहने या स्टीयरिंग व्हील पर बटन दबाने से एक्टिव हो जाता है।

सेफ्टी 

ChatGPT डाटा सेफ्टी को भी देगा प्राथमिकता 

कार निर्माता ने बताया है कि यह सुविधा गाड़ी चलाने के दौरान कई स्तरों पर सहायक हो सकती है। इसमें बिना हाथों का इस्तेमाल किए बातचीत को बेहतर बनाने, प्रश्नों को हल करने, सहज भाषा में बातचीत करने, वाहन के फीचर्स की जानकारी प्राप्त करने सहित कई जानकारी मिलेगी। कंपनी के अनुसार, ChatGPT किसी भी वाहन डाटा का इस्तेमाल नहीं करेगा और यह यूजर्स को अपनी हिस्ट्री हटाने की अनुमति देता है और सुरक्षा को भी प्राथमिकता देता है।