
फॉक्सवैगन की कारों पर इस महीने बंपर छूट, बचा सकते हैं लाखों रुपये
क्या है खबर?
कार निर्माता फॉक्सवैगन इस महीने अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट की पेशकश कर रही है। यह ऑफर 2023 और 2024 में बने मॉडल्स पर लागू है।
अगर, आप फॉक्सवैगन टिगुआन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें कि 2023 में निर्मित मॉडल्स पर इस महीने 3.40 लाख रुपये तक फायदा उठा सकते हैं।
दूसरी तरफ 2024 में बनी टिगुआन पर 50,000 रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसकी कीमत 35.17 लाख रुपये है।
फॉक्सवैगन टाइगुन
फॉक्सवैगन टाइगुन पर मिल रही इतनी छूट
इस महीने फॉक्सवैगन टाइगुन (2023 मॉडल) पर 1.80 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह इसके ड्यूल-एयरबैग से लैस मॉडल पर पर लागू है। हाल ही में टाइगुन को मानक 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया है।
इसके अलावा, कम्फर्टलाइन, GT क्रोम, GT प्लस क्रोम, स्पोर्ट और एज एडिशन की कीमतें सीमित अवधि के लिए कम कर दी गई हैं।
दूसरी तरफ GT वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलेगा।
फाॅक्सवैगन वर्टस
वर्टस पर होगी 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत
फॉक्सवैगन वर्टस के 1.0-लीटर TSI वेरिएंट पर 1.05 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका दिया जा रहा है।
इसमें 75,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है। वर्टस 1.5-लीटर GT वेरिएंट केवल एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस के साथ उपलब्ध है।
टाइगुन के समान वर्टस की 2023 में बने मॉडल्स पर 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है, जबकि ड्यूल एयरबैग वेरिएंट पर 40,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा।