फॉक्सवैगन और स्कोडा कारों पर मिल रही आकर्षक छूट, कर सकते हैं इतने की बचत
धनतेरस के मौके पर 10 नवंबर को ऑटोमोबाइल बाजार में कारों की अच्छी बिक्री की उम्मीद की जा रही है। इसी को देखते हुए कार निर्माता फॉक्सवैगन और स्कोडा अपनी गाड़ियों पर शानदार छूट दे रही है। स्कोडा की कुशाक पर कुल 1.5 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। इसमें 25 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है।
स्कोडा कोडियाक की शुरुआती कीमत: 38.50 लाख रुपये
स्कोडा अपनी फ्लैगशिप SUV कोडियाक पर भारी छूट की पेशकश कर रही है। इस ऑफर में 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 25 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 4 साल का सर्विस मेंटेनेंस पैक शामिल है। स्कोडा कोडियाक 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आती है। ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आने के कारण इसमें बेहतर ऑफ-रोड क्षमता मिलती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 38.50 लाख रुपये है।
फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन पर इतनी छूट
त्योहारी सीजन में फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन पर कुल 1 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। दाेनों गाड़ियों में एक 1.0-लीटर, TSi इंजन (115bhp/178Nm) और 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। दूसरा 1.5-लीटर, TSi इंजन (150bhp/250Nm) है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वर्टस और टाइगुन की शुरुआती कीमत क्रमश: 11.48 लाख रुपये और 11.62 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।