विनफास्ट VF e34 की भारत में फिर दिखी झलक, इन सुविधाओं के साथ आएगी
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की तैयारी कर रही है। शुरुआत में यहां 2 मॉडल- VF e34 और VF 5 को पेश किया जाएगा। इनमें से VF e34 को दूसरी बार पुणे की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में विनफास्ट VF e34 के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी मिली है। इसकी बाहरी प्रोफाइल काफी हद तक वियतनाम-स्पेक मॉडल जैसी ही है।
ऐसा VF e34 का एक्सटीरियर
विनफास्ट VF e34 में स्लीक LED हेडलैंप, टॉप-माउंटेड DRLs, बूमरैंग-स्टाइल फॉग लैंप हाउसिंग और ऊंचा बंपर दिया है। साथ ही बॉडी पैनलिंग स्मूथ और कर्वी है, जिससे कम ड्रैग गुणांक (हवा से प्रतिरोध) प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इलेक्ट्रिक कार की साइड प्रोफाइल मोटी बॉडी क्लैडिंग, 5-स्पोक अलॉय व्हील, डोर क्लैडिंग, बॉडी-कलर डोर हैंडल, क्रोम विंडो गार्निश और बॉडी कलर पिलर है। पीछे की तरफ, SUV में रैपअराउंड और कनेक्टेड फॉर्मेट में आकर्षक टेललैंप और ORVMs में कैमरे दिए हैं।
इंटीरियर में मिलेंगी वियतनामी मॉडल जैसी सुविधाएं
VF e34 का इंटीरियर काफी हद तक वियतनामी मॉडल जैसा ही होगा। इसमें 10-इंच का वर्टिकल पोजिशन वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का फुल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा लेटेस्ट कार में वेंटीलेटेड फैब्रिक सीट्स, एयर फिल्टर, USB पोर्ट, वाई-फाई कनेक्शन, कीलेस एंट्री, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले की सुविधा होगी। इसमें 41.9kWh LFP बैटरी पैक मिलेगा, जो 318.6 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इसकी कीमत 20-25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।