विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही जबरदस्त छूट, कब तक है ऑफर?
2023 के खत्म होने से पहले ऑटोमोबाइल कंपनियां भी वाहनों के पुराने मॉडल्स निकालने में जुटी हैं। इसी के चलते आकर्षक ऑफर की पेशकश कर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विंग विदा इलेक्ट्रिक भी V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 31,000 रुपये तक का इयर एंड ऑफर लेकर आई है। इसमें नकद और लॉयल्टी छूट, एक्सचेंज बोनस, बैटरी पर एक्सटेंडेड वारंटी शामिल हैं। यह ऑफर 31 दिसंबर या स्टॉक खत्म होने तक लागू है।
ऑफर में ये फायदे हैं शामिल
इस महीने अगर आप विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस पर 8,259 रुपये की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी का फायदा दे रही है। इसके साथ ही आपको 6,500 की नकद छूट, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,500 की लॉयल्टी छूट भी मिलेगी। इसके अलावा EV निर्माता 2,500 रुपये की कॉर्पोरेट छूट पाने का भी मौका दे रही है। इस दौरान ग्राहक 1,125 रुपये का सब्सक्रिप्शन प्लान भी फ्री में पा सकते हैं।
विदा V1 की शुरुआती कीमत है 1.26 लाख रुपये
विदा इलेक्ट्रिक ग्राहकों के लिए इयर एंड ऑफर के तहत आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स भी पेश कर रही है। इसमें 5.99 प्रतिशत की कम ब्याज दर, लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस और 2,429 रुपये से शुरू होने वाली EMI शामिल है। बता दें, विदा V1 स्कूटर 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 3.2 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है और सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।