
विदा ला रही नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सामने आया डिजाइन
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपनी विदा लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है।
इसके लिए कंपनी ने अब एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन का पेटेंट कराया है। देखने में यह नया विदा मॉडल एक किफायती पेशकश प्रतीत होता है।
इसमें फ्रंट ड्रम ब्रेक, लीडिंग लिंक फ्रंट सस्पेंशन सेटअप और पिलियन साइडस्टेप इस बात का संकेत देते हैं कि इसकी कीमत ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर से कम रहने की उम्मीद है।
खासियत
विदा स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स
विदा के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट एप्रन अपनी क्रीज और सेंट्रली माउंटेड LED हेडलाइट के साथ स्पोर्टी दिखता है।
इसके अलावा, LED टर्न इंडिकेटर्स को हैंडलबार काउल पर रखा गया है और समग्र डिजाइन आज के समय के अनुरूप है।
इसके अलावा, दोपहिया वाहन में स्प्लिट सीट, चंकी ग्रैब रेल और सवार के पैरों के पीछे लगेज हुक भी दिया गया है। इसके पैनल बड़े और अधिकतर सपाट हैं और इसमें ज्यादा स्टोरेज भी मिलने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रिक मोटर
मौजूदा मॉडल के समान होगी इलेक्ट्रिक मोटर
आगामी विदा स्कूटर के बैटरी विकल्प और मोटर का विवरण सामने नहीं आया है। मौजूदा V1 में 3.94kWh बैटरी पैक मिलती है, जो 110 किलाेमीटर की रेंज देता है।
नए स्कूटर में मौजूदा जैसी इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जा सकता है और कलर TFT डिस्प्ले के विपरीत LCD या बेसिक TFT डिस्प्ले मिल सकती है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है।
इसकी कीमत विदा V1 प्रो की 1.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है।