वेव ईवा सोलर कार भारत में लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
वेव मोबिलिटी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत की पहली सोलर कार लॉन्च की है। यह एक छोटी और कॉम्पैक्ट 2-सीटर सिटी इलेक्ट्रिक कार है।
वेवे ईवा सोलर इलेक्ट्रिक कार को 3 वेरिएंट- नोवा (9kWh), स्टेला (12kWh) और वेगा (18kWh) में पेश किया है।
इसे बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ 2 रुपये/किमी किराये के साथ भी खरीद सकते हैं। इस गाड़ी के लिए 5,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू हो गई है।
लुक
ऐसा है गाड़ी का लुक
वेव ईवा के डिजाइन की बात करें तो इसकी छत पर एक सोलर पैनल लगा है, जो वाहन की रेंज में योगदान देता है।
इसमें गुलाबी और नीला रंग का विकल्प मिलता है और ग्लॉस ब्लैक में बॉडी क्लैडिंग तैयार की गई है।
MG विंडसर की तरह LED DRL जुड़े हुए और पहियों को कंट्रास्ट बॉडी कलर एलिमेंट वाला कवर मिलता है, जो स्टाइलिश दिखता है। हेडलाइट्स DRL के नीचे हैं और चार्जिंग पोर्ट दाहिने क्वार्टर पैनल पर लगा है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है यह गाड़ी
केबिन में 2 वयस्कों और एक बच्चे के बैठने लिए पर्याप्त जगह है। इसमें मैनुअल AC और ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन है।
इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल के साथ डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन के साथ एक पैनोरमिक ग्लास छत भी है।
यह सबसे बड़े 9kWh, 12kWh और 18 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो 250 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसकी कीमत 3.25- 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।