उत्तर प्रदेश में रोड टैक्स पर छूट, ये हाइब्रिड कारें हुई सस्ती
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्ट्रांग हाइब्रिड कारों पर पंजीकरण कर में 100 फीसदी की छूट की घोषणा की है। इस नीति से ग्राहकों को हाइब्रिड वाहनों पर 3.5 लाख रुपये तक की बचत होने की उम्मीद है। इस पहल से मारुति सुजुकी, होंडा और टोयोटा जैसी कंपनियों को बिक्री बढ़ाने में फायदा होगा। यह छूट स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (HEVs) और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (PHEVs) पर लागू है। उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है।
इन मॉडल्स पर मिलेगा छूट का फायदा
टैक्स में छूट के बाद मारुति की ग्रैंड विटारा और इनविक्टो की खरीद पर फायदा मिलेगा, जबकि टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर और इनोवा हाईक्रॉस इस छूट के लिए पात्र होगी। दूसरी तरफ सिटी e:HEV सेडान भी इस छूट के तहत लाभ प्राप्त करने वाली होंडा कार होगी। मारुति सुजुकी इनविक्टो और इनोवा हाईक्रॉस पर 3 लाख से अधिक की बचत होगी, जबकि ग्रैंड विटारा, अर्बन क्रूजर हाईराइडर और सिटी e:HEV पर 2 लाख रुपये से अधिक का फायदा मिलेगा।
प्रदेश में इतना लिया जाता है रोड टैक्स
उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 10 लाख रुपये से कम कीमत वाले वाहनों पर 8 फीसदी रोड टैक्स और 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली गाड़ियों पर 10 फीसदी रोड टैक्स लेती है। पंजीकरण टैक्स में छूट से लोगों के लिए हाइब्रिड कार खरीदना आसान हो जाएगा। बता दें, प्रदेश में पहली छमाही में 2.36 लाख गाड़ियां बेची गई हैं, जो 2023 की इसी अवधि की तुलना में 13.46 फीसदी अधिक है।