
2025 ट्रायम्फ टाइगर 1200 रेंज भारत में लॉन्च, जानिए नए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड टाइगर 1200 रेंज को लॉन्च किया है। यह 4 वेरिएंट- GT प्रो, GT प्रो एक्सप्लोरर, रैली प्रो और रैली प्रो एक्सप्लोरर में उपलब्ध है।
ट्रायम्फ टाइगर 1200 GT प्रो 19/18-इंच के अलॉय व्हील संयोजन के साथ अधिक सड़क केंद्रित पेशकश है, जबकि रैली प्रो 21/18-इंच ट्यूबलेस स्पोक व्हील के साथ ऑफ-रोड बाइक है।
दोनों मॉडलों के एक्सप्लोरर ट्रिम्स में प्रो वेरिएंट की तुलना में फ्यूल टैंक की क्षमता 20-लीटर की तुलना 30-लीटर है।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आई नई टाइगर 1200 रेंज
आरामदायक सवारी के लिए लेटेस्ट बाइक में सीट सपाट कर दिया है। साथ ही प्रो मॉडल में एक्सप्लोरर ट्रिम्स से नया हैंडलबार और राइजर मिलता है, जबकि क्लच लीवर को लंबा कर दिया है।
फुटपेग की स्थिति को बदलकर GT प्रो और GT एक्सप्लोरर वेरिएंट के ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ा दिया है।
दोपहिया वाहन में कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 राइडिंग मोड, की-लैस इग्निशन सिस्टम, शिफ्ट असिस्ट, एडेप्टिव कॉर्नरिंग लाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच की TFT स्क्रीन शामिल हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
बाइक में 1,160cc, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया है, जो बेहतर लो-एंड ट्रैक्टेबिलिटी और रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रदान करता है।
यह 9,000rpm पर लगभग 150bhp की पावर और 7,000rpm पर 130Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
इसके अलावा आसान गियर शिफ्ट देने के लिए क्लच में भी बदलाव किया गया है और एक्सप्लोरर वेरिएंट्स में TPMS के साथ हीटेड ग्रिप्स की सुविधा दी है।
टाइगर 1200 GT प्रो की कीमत 19.39 लाख रुपये और रैली ट्रिम की 20.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।