मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को मिलेगा अपडेट, जुड़ेंगे नए फीचर्स
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार मारुति सुजुकी डिजायर के अपडेटेड वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इस गाड़ी के लुक में बदलाव करने वाली है। दूसरी तरफ जापान की वाहन कंपनी होंडा भी अपनी अमेज सेडान की तीसरी जनरेशन के मॉडल पर काम कर रही है। इन दोनों सेडान गाड़ियों को अगले साल देश में लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों में क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।
नई होंडा अमेज: अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपये
तीसरी जनरेशन की होंडा अमेज का लुक काफी हद तक होंडा एकॉर्ड मॉडल के जैसा ही होगा। इसमें एक ढलान वाली छत, एक लंबा हुड, क्रोम ग्रिल, बड़े एयर वेंट और आकर्षक LED हेडलाइट्स भी उपलब्ध होंगे। इसमें ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। इस सेडान कार के पीछे की तरफ एक रेक विंडस्क्रीन और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध होंगे। डायमेंशन की बात करें तो यह 4000mm लंबी होगी।
होंडा अमेज में मिलेंगे ये फीचर्स
नई अमेज में 1.2-लीटर का चार-सिलेंडर वाला एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 90hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस गाड़ी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, कीलेस एंट्री और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। साथ ही आगामी होंडा अमेज में लेटेस्ट कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
मारुति सुजुकी डिजायर: अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये
मारुति सुजुकी भी अपनी डिजायर सेडान कार के नए जनरेशन मॉडल में कई बदलाव करने की योजना बना रही है। पहले की तुलना में इस गाड़ी को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा। इसमें हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील-आर्च, आगे और पीछे की तरफ नए बंपर, स्किड प्लेट्स और रूफ रेल दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में शार्प स्टाइल और नए हेडलैंप मिलेंगे। साथ ही मौजूदा वर्जन की तुलना में इसमें बेहतर फीचर्स शामिल किए जाने की उम्मीद है।
इन फीचर्स से लैस होगी मारुति सुजुकी डिजायर
नई मारुति डिजायर में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। यह इंजन 127bhp की पावर और 235Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गाड़ी एक लीटर तेल में 35 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। साथ ही इसमें अधिक स्पेस के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी अमेज कार को साल 2013 में लॉन्च किया था। यह देश में कंपनी की सबसे छोटी सेडान कार है। साल 2018 में कंपनी ने इस गाड़ी के दूसरे जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया। हर महीने इस गाड़ी की लगभग 3,000 से 4,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। दूसरी तरफ मारुति डिजायर सेडान को साल 2008 में लॉन्च किया गया था। हर महीने इस गाड़ी की लगभग 10,000 से 13,000 यूनिट्स की बिक्री होती है।