Page Loader
खरीदनी है 15 लाख रुपये के अंदर कोई नई कार? जल्द लॉन्च होंगी ये बेहतरीन गाड़ियां
अगले साल लॉन्च होगी हुंडई स्टारगेजर MPV (तस्वीर: हुंडई)

खरीदनी है 15 लाख रुपये के अंदर कोई नई कार? जल्द लॉन्च होंगी ये बेहतरीन गाड़ियां

लेखन अविनाश
Oct 18, 2022
07:46 am

क्या है खबर?

वाहन निर्माताओं द्वारा भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार को काफी पसंद किया जाता है। यहां हर महीने लाखों गाड़ियों की बिक्री है। इस वजह से कंपनियां हर महीने यहां कोई न कोई नई कार लॉन्च करती रहती हैं। अगर आने वाले कुछ महीनों में आप भी 15 लाख रुपये के अंदर कोई नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इन छह अपकमिंग गाड़ियों के बारे में जरूर जानना चाहिए। आइये इनके बारे में जानते हैं।

#1

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर

जानकारी के अनुसार, मारुति अगले साल अपनी जिम्नी 5-सीटर SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। 5-डोर वाली जिम्नी लंबाई में 3850mm, चौड़ाई में 1645mm और ऊंचाई में 1730mm की होगी । वहीं, इसका 2550mm का व्हीलबेस होगा। इसमें 1.5 लीटर का चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू होगी।

#2

मारुति सुजुकी YTB

जिम्नी के साथ मारुति एक कॉम्पैक्ट साइज क्रॉस ओवर SUV भी पेश करेगी। इसे आंतरिक तौर पर YTB नाम दिया गया है। इसका डिजाइन कंपनी की बलेनो और फ्यूचरो E-कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता होगा। फ्यूचरो E-कॉन्सेप्ट को पहली बार मारुति ने 2020 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था। इसमें 360 व्यू कैमरा, HUD डिस्प्ले, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार और ESP जैसे कई आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स होंगे। यह SUV टाटा पंच, निसान मेग्नाइट, KUV100 को टक्कर देगी।

#3

होंडा HR-V

भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा पूरी तरह से तैयार है। होंडा HR-V में S-आकार की जाली वाली क्रोम ग्रिल, बड़ा और चौकोर हेडलैंप दिया जाएगा। इसमें कंपनी के HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है। बता दें कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

#4

मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट

मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट हैचबैक को भी अपडेट करने वाली है। इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इसमें LED फॉग लैंप्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED टेल लैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। कार में 1.2-लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। यह K-सीरीज का ड्यूल-जेट इंजन है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू होगी।

#5

हुंडई वरना

कंपनी हुंडई ने अपनी वरना सेडान कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इस कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के डायमेंशन को भी बढ़ा दिया है। इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये से शुरू होगी।

#6

हुंडई स्टारगेजर MPV

हुंडई भी अपनी नई स्टारगेजर MPV को देश में उतरने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया जाएगा। यह तकनीक इस सेगमेंट में उपलब्ध किसी गाड़ी में उपलब्ध नहीं है। इसमें क्लैमशेल बोनट, बड़े और जालीदार ग्रिल, LED ट्राईऐंगुलर हेडलाइट क्लस्टर, स्मूथ डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) और बड़े एयर वेंट्स दिए जाने की संभावना है। इस कार को तीन इंजन के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है।