भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाले हैं ये टू-व्हीलर्स, जानिए फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
भारतीय बाजार वाहन निर्माता कंपनियों के लिए हमेशा से पसंदीदा बाजार रहा है।
यही कारण है कि सभी कंपनियां अपनी अलग-अलग बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहीं हैं।
यदि आप भी आने वाले कुछ महीनों में बाइक या स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आने वाले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
आइए जानें।
#1
यामाहा ऐरोक्स 155: कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू
यामाहा की ऐरोक्स एक आकर्षक स्कूटर है और इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें 155cc का VVA इंजन मिलेगा जो 8,000rpm पर 15.36hp की पावर और 6,500rpm पर 13.9Nm का टार्क जनरेट करता है।
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, कीलेस ऑपरेशन, चार्जिंग सॉकेट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
वाहन के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ऐरोक्स 155 स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS उपलब्ध होगा।
#2
ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RR
ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RR के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, ओनली राइडर सीट, आकर्षक विंडस्क्रीन, क्लिप-ऑन हैंडलबार, फेयरिंग-माउंटेड ORVM और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए जाएंगे।
राइडर की सुरक्षा के लिए स्पीड ट्रिपल 1200 RR में ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत करीब 17 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होने की संभावना है।
#3
होंडा CRF1100L अफ्रीका ट्विन एडवेंचर बाइक
कंपनी इस बाइक को अगले साल भारत में लॉन्च करेगी।
डिजाइन की बात करें तो 2022 CRF1100L अफ्रीका ट्विन में लाल उप-फ्रेम, ब्लैक-आउट एल्यूमीनियम साइड कवर और एल्यूमीनियम रियर कैरियर दिए गए हैं। कंपनी इसे नए लोगो और 'क्रैक्ड टेरेन' ग्राफिक्स के साथ पेश करेगी।
फीचर्स की बात करें तो 2022 होंडा CRF1100L अफ्रीका ट्विन में टॉर्क और व्हीली कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इसकी कीमत लगभग 10.5 लाख रुपये होगी।
#4
बजाज पल्सर 250
बजाज पल्सर 250 बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, रियर काउल, पिलर ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट और स्टब्बी एग्जॉस्ट मिलने की संभावना है।
सुरक्षा के लिए बजाज पल्सर 250 बाइक सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए कई ड्राइविंग मोड और डुअल चैनल ABS के साथ आएगी। यह आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होगी।
इसकी कीमत लगभग 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
#5
हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर S
हार्ले-डेविडसन लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी नवीनतम क्रूजर बाइक स्पोर्टस्टर S को लॉन्च करेगी।
हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर S में स्लोपिंग फ्यूल टैंक, राइडर-ओनली सीट, साइड-माउंटेड ड्यूल एग्जॉस्ट और एक स्टाइलिश हेडलैंप मौजूद है जो इसे एक क्लासी लुक प्रदान करते हैं।
हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर S को सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए दोहरे चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इसकी कीमत लगभग 15 लाख होगी।