मॉडल X से साइबरट्रक तक, टेस्ला भारत में लाएगी ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू कर सकती है। दरअसल, टेस्ला के CEO एलन मस्क ने अमेरिका के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर भारत में कारखाना लगाने की योजना के बारे में जानकारी दी है। भारतीय ग्राहकों को भी टेस्ला की गाड़ियों के भारत आने का इंतजार है। आइये जानते हैं कि अगर टेस्ला अपने किन इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ देश में प्रवेश कर सकती है।
टेस्ला मॉडल X: अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये
टेस्ला मॉडल X कंपनी की एक दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी है। भारत में प्रवेश करने के बाद कंपनी इस गाड़ी को भी देश में लॉन्च करेगी। इसमें स्कल्पटेड हुड, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्टबैक LED हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह गाड़ी फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। एक बार फुल चार्ज में यह 580 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें 5-सीटर केबिन दिया गया है।
टेस्ला मॉडल S: अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये
टेस्ला मॉडल S कंपनी की हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्टबैक LED हेडलैंप फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ यह गाड़ी 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज में यह 634 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। मॉडल S 322 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। गाड़ी में 14-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो ADAS तकनीक से लैस है।
टेस्ला मॉडल Y: अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये
वैश्विक बाजार में उपलब्ध टेस्ला Y एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी इसे जल्द लुक की बात करें तो टेस्ला मॉडल Y में स्कल्पटेड हुड, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्टबैक LED हेडलैंप, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल्स, क्रोम-लाइन के साथ विंडो और डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है, जिसे 75kWh की बैटरी पैक से जोड़ा गया है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 525 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी।
टेस्ला साइबरट्रक: अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये
टेस्ला जल्द ही वैश्विक बाजारों के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक पिकअप टेस्ला साइबरट्रक पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी इस गाड़ी को भारत में भी लाएगी। इसमें 6-सीटर केबिन और प्रीमियम डैशबोर्ड दिया गया है। साथ ही यह एक बार चार्ज करने पर करीब 725 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा। यह ट्रक ADAS तकनीक से भी लैस होगा। EV में आधुनिक कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 17 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
टेस्ला सेमी: अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये
टेस्ला ने 2019 में अपनी हैवी ड्यूटी ऑल-इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक लॉन्च की थी। नए ट्रक में चलते-फिरते ट्रक की बैटरी को रिचार्ज करने के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलेंगे। साथ ही कंपनी का दावा है कि नया सेमी-ट्रक डीजल ट्रक की तुलना में लगभग 3 गुना ज्यादा पावरफुल है। एक बार चार्ज करने पर यह 800 किलोमीटर तय करेगा। साथ ही यह 20 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।