Page Loader
टाटा मोटर्स करेगी अपने लाइनअप का विस्तार, जल्द लॉन्च करेगी ये 5 मॉडल  
टाटा मोटर्स करेगी अपने लाइनअप का विस्तार (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा मोटर्स करेगी अपने लाइनअप का विस्तार, जल्द लॉन्च करेगी ये 5 मॉडल  

लेखन अविनाश
Apr 12, 2023
12:55 pm

क्या है खबर?

वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश में बेहतरीन गाड़ियों की बिक्री के लिए जानी जाती है। वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री करती है, वहीं कंपनी की तेल से चलने वाली गाड़ियों की भी जबरदस्त मांग है। अपने लाइनअप का विस्तार करने के लिए कंपनी जल्द ही देश में कुछ नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। इनमें हैरियर, नेक्सन फेसलिफ्ट, सिएरा और कर्व जैसी गाड़ियां शामिल हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

#1

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी बेहतरीन SUV टाटा नेक्सन को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस कार के डिजाइन को अपडेट करेगी और इसमें नया केबिन मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस गाड़ी में एक नया 1.5-लीटर का इंजन भी जोड़ सकती है। इसका लुक काफी हद तक कंपनी की आगामी कर्व SUV से मिलता है। इसमें एक काले और बेज रंग का ड्यूल टोन केबिन उपलब्ध होगा और जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।

#2

टाटा की फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी

टाटा मोटर्स की हैरियर और टाटा सफारी का फेसलिफ्ट वेरिएंट पुणे में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई तस्वीरों में इनके हेडलैंप और बाहरी डिजाइन नजर आया है। इनके टेस्टिंग म्यूल में ट्रैपिजॉइडल आकार की हेडलैंप और वर्टीकल स्टैक्ड हाउसिंग को आकर्षक और फ्यूचरिस्टक बनाया गया है। इन गाड़ियों के फ्रंट ग्रिल और बंपर सेक्शन की बेसिक आउटलाइन भी हैरियर EV से प्रेरित नजर आती है। इनकी कीमत करीब 18 लाख रुपये से शुरू होगी।

#3

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक: कीमत करीब 25 लाख से शुरू

टाटा अपनी टाटा हैरियर SUV को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। हैरियर इलेक्ट्रिक का लुक इसके ICE मॉडल के समान ही होगा। हालांकि, नए फीचर्स के तौर पर इनमें पैरानॉमिक सनरूफ और क्लोज्ड ग्रिल को शामिल किया जाएगा। इस गाड़ी में फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18 इंच के नए अलॉय व्हील भी उपलब्ध होंगे। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जा सकता है। यह सेटअप 100.75hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।

#4

टाटा सिएरा: कीमत करीब 20 लाख रुपये

आगामी टाटा सिएरा को एक नए इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा और इसका डिजाइन पारंपरिक पांच-दरवाजे वाले मॉडल से थोड़ा अलग होगा। इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 40.5kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। सिंगल चार्ज में यह 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी जोड़ा जायेगा। नई टाटा सिएरा में 4-सीटर और 5-सीटर केबिन का विकल्प दिया जायेगा। इसमें ADAS तकनीक (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिलेगा।

#5

टाटा कर्व: कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू

इसी साल टाटा मोटर्स अपनी कर्व SUV को भी इलेक्ट्रिक और ICE वेरिएंट में पेश करने वाली है। SUV में एक नया फ्रंट फेसिया देखने को मिलता है। इसके पावरट्रेन का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि कर्व EV एक बार चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। कर्व तीन-पिन सॉकेट के माध्यम से लैपटॉप, टेंट या अन्य विद्युत उपकरणों जैसे अन्य उपकरणों को भी पावर दे सकती है।