LOADING...
किआ सेल्टोस से लेकर कार्निवल तक, फेसलिफ्ट वेरिएंट में जल्द आएंगी कंपनी की ये गाड़ियां 
फेसलिफ्ट वेरिएंट में आएगी किआ सेल्टोस (तस्वीर: किआ)

किआ सेल्टोस से लेकर कार्निवल तक, फेसलिफ्ट वेरिएंट में जल्द आएंगी कंपनी की ये गाड़ियां 

लेखन अविनाश
May 30, 2023
01:28 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स जल्द ही अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने वाली है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में देश में उपलब्ध अपनी 3 गाड़ियों को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इनमें किआ सॉनेट, सेल्टोस फेसलिफ्ट और नई जनरेशन की किआ कार्निवल जैसी कारें शामिल हैं। इन गाड़ियों के साथ कंपनी भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने की योजना भी बना रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

#1

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपये 

किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वेरिएंट जुलाई में लॉन्च होने वाला है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव के साथ एक नया पावरट्रेन मिलेगा। सेफ्टी के लिए ADAS-आधारित ड्राइवर-असिस्ट, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और एक 360-डिग्री कैमरा मिल सकता है। इसमें अपडेटेड रियर बंपर, अलॉय व्हील्स, सिक्वेंशियल टर्न सिग्नल्स, ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट्स, L-शेप्ड कनेक्टेड LED टेललैंप्स मिलेंगे। कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

#2

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये  

किआ मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट SUV सॉनेट को भी अपडेट करने की योजना बना रही है। इसे 2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। देश में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। नई सॉनेट को तीन इंजनों के विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें पहला 1.2-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। दूसरा इसमें 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा और तीसरा 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर वाला डीजल इंजन मिल सकता है।

Advertisement

#3

नई जनरेशन की किआ कार्निवल: अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये 

कंपनी अपनी नई जनरेशन किआ कार्निवल MPV पर भी काम कर रही है। देश में उपलब्ध यह कंपनी की सबसे प्रीमियम गाड़ी है। इस गाड़ी के अपडेटेड वर्जन को इसी साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। पहले की तुलना में इस गाड़ी को अधिक स्पोर्टी डिजाइन में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरे ग्रिल, डिजाइनर एयर वेंट और LED हेडलाइट्स जोड़े जाएंगे। गाड़ी के अन्य फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान होंगे।

Advertisement

न्यूजबाइट्स प्लस

हाई-परफॉरमेंस किआ EV9 भी लाएगी कंपनी 

किआ मोटर्स एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार EV9 GT को उतारने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV को डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार को 2025 में लॉन्च करेगी। कंपनी ने किआ EV9 को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। इसमें 78.1kWh और 99.8kWh की बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। यह एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) लेवल-3 से लैस होगी।

Advertisement