पांच वेरिएंट्स में आएगी नई जीप कम्पास, 27 जनवरी को होगी लॉन्च
जीप की अपकमिंग कम्पास का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। हाल ही में इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया गया था। इसे 27 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है। अब इसके वेरिएंट्स की जानकारी भी सामने आ गई है। कंपनी इसे पांच वेरिएंट्स स्पोर्ट्स, लोंगिट्यूड, लिमिटेड, लिमिटेड (O) और S वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। साथ ही यह इग्जोटिक रेड, मैग्नेशियो ग्रे, मिनिमल ग्रे, ब्राइट व्हाइट, ब्रिलिएंट ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और टेक्नो ग्रीन कलर्स में आ सकती है।
कार को दिया जाएगा स्पोर्टी लुक
2021 की जीप कम्पास SUV को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा। इसमें आगे की तरफ एक सात बॉक्स वाली ग्रिल और ब्लैक होरिजेंटल एयर इनटेक के साथ-साथ सिल्वर कलर की स्किड प्लेट लगाई जाएगी। वहीं, बेहतर लाइटिंग के लिए कार में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DLRs), फॉग लाइट और रैप अराउंड टेललैंप्स के साथ LED हेडलैम्प्स लगाए गए हैं। साथ ही कार ब्लैक आउट बी पिलर्स, पावर एडजस्टेबल ORVM और 18.0 इंच के एलॉय व्हील से लैस होगी।
केबिन में दी जाएंगी ये सुविधाएं
2021 जीप कम्पास में ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, पावर विंडो, ऑटो स्टार्ट और स्टॉप बटन और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इसके केबिन में 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया जाएगा, जो एंड्रॉयड ऑटो के साथ-साथ ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। सुरक्षा के लिए कंपनी की इस कार में डुअल एयरबैग, 360 डिग्री व्यू कैमरा और EBD के साथ ABS मौजूद होगा।
दो इंजन ऑप्शन्स में होगी लॉन्च
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.4 लीटर का मल्टी एयर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 162.2bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 250Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। वहीं, इसे 2.0 लीटर मल्टी जेट डीजल इंजन ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है, जो 173.3bhp की अधिकमत पावर के साथ-साथ 350Nm का टॉर्क देगा। ये छह स्पीड मैनुअल, सात स्पीड DCT ऑटोमैटिक और नौ स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होंगे।
क्या होगी कीमत?
जीप कम्पास फेसलिफ्ट की सटीक कीमत का पता लॉन्चिंग के समय 27 जनवरी को ही लगेगा। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कंपनी इसे भारतीय बाजार में 17 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है।