हुंडई क्रेटा से नई बोलेरो तक, देश में फेसलिफ्ट वेरिएंट में जल्द लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीने लाखों गाड़ियों की बिक्री होती है। इस बात का ध्यान रखते हुए हुंडई और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कार निर्माता कंपनियां भी यहां एक के बाद नई गाड़ियां लॉन्च करती रहती हैं। अगर आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में जल्द लॉन्च होने वाले कुछ दमदार मॉडल्स की जानकारी लेकर आये हैं।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये
हुंडई क्रेटा को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। पहला इसमें 1.5-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 113hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर के टर्बो-डीजल मोटर का विकल्प मिलेगा। इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, लेदर की स्पोर्ट्स सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, केबिन में बेहतर अनुभव के लिए नीले रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
होंडा WR-V फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये
होंडा अपनी नई WR-V को देश में उतार सकती है। इसकी लंबाई 4060mm, चौड़ाई 1780mm और ऊंचाई 1608mm है। कार में नए LED हेडलैंप के साथ नए डिजाइन का ग्रिल, आकर्षक फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है। कार के केबिन में 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले हो सकता है।
नई जनरेशन की स्विफ्ट: अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने अपनी नई जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस गाड़ी को 26 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले 2023 टोक्यो मोटर शो के दौरान लॉन्च कर सकती है। इसे K-सीरीज 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन को भी पेश किए जाने की पूरी संभावना है। नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के केबिन को भी अपडेट किया जा सकता है।
किआ सोनेट फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 6.5 लाख रुपये
किआ मोटर्स अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट उतारने के बाद अब किआ सोनेट का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। यह गाड़ी इस साल के अंत तक पेश होगी। इसमें नया अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ड्यूल-स्क्रीन सेटअप वाला सिंगल-पीस डैशबोर्ड और एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने की संभावना है। फेसलिफ्टेड सोनेट में पहले जैसा एक 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83hp/115Nm) मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
नई जनरेशन की महिंद्रा बोलेरो: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये
आगामी SUV बोलेरो महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। अब कंपनी इस गाड़ी को भी अपडेट करने की योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इसे 9-सीटर वेरिएंट में उतार सकती है। इसके अलावा कंपनी इसके लुक को भी अपडेट कर सकती है। नई महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर का m-हॉक डीजल इंजन दिया जाएगा। यह कार करीब 17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम होगी।