मारुति और टोयोटा लॉन्च करने वाली हैं ये छह गाड़ियां, साल के अंत तक देंगी दस्तक
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हर सेगमेंट में नई गाड़ियां लॉन्च हो रही है। इस वजह से घरेलू बाजार बढ़ रहा है।
कार कंपनी मारुति सुजुकी इस साल कई गाड़ियां लॉन्च कर चुकी हैं। वहीं, कंपनी की कुछ गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं। टोयोटा भी अपनी लाइनअप का विस्तार कर रही है और कई नए उत्पाद लाने वाली है।
आइये टोयोटा और मारुति की इन छह गाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हे साल के अंत तक उतारा जा सकता है।
#1
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा SUV को सितंबर महीने में लॉन्च करने वाली है। इसकी बुकिंग 11 जुलाई से शुरू की गई थी और अब तक इसकी 40,000 यूनिट्स बुक हो गईं हैं। ग्रैंड विटारा को माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड ट्रिम्स में लाया गया है।
इसमें 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन होगा। यह 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।
#2
अर्बन क्रूजर हाईराइडर
टोयोटा जल्द ही अपनी अर्बन क्रूजर हाईराइडर SUV को भारतीय बाजार में उतारने वाली है।
SUV में पतली क्रोम स्ट्रिप के साथ ग्लैंजा जैसी फ्रंट ग्रिल, लोअर-पोजिशन वाले LED हेडलैम्प्स और LED DRLs दिए गए हैं।
साथ ही इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ-साथ साइड में हाइब्रिड की बैजिंग और सभी टायरों में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है।
टोयोटा हाईराइडर में मारुति से लिया गया 1.5 लीटर K सीरिज पेट्रोल इंजन मिलेगा।
#3
टोयोटा इनोवा फेसलिफ्ट
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी बेस्ट सेलिंग कार इनोवा का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।
कंपनी अपनी नई इनोवा को हाइब्रिड अवतार में लेकर आ रही है, जिसे सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जाता रहा है। कंपनी ने कुछ ही महीने पहले इसके लिए 'इनोवा हाइक्रॉस' नाम को ट्रेडमार्क भी कराया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसे दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
#4
मारुति सुजुकी YTB
मारुति सुजुकी कंपनी एक नई सब 4-मीटर कार भारत में लाने वाली है। फिलहाल इसे YTB कोडनेम दिया गया है। टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है।
इसमें 1.5 लीटर का चार-सिलेंडर वाला K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छह एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
#5
टोयोटा लैंड क्रूजर LC 300
टोयोटा भारत में अपनी लग्जरी कार लैंड क्रूजर LC 300 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसमें मस्कुलर हुड, ब्लैक-आउट ग्रिल है, जिस पर 'टोयोटा' लिखा हुआ है, वहीं गोल हेडलाइट्स और LED फॉग लाइट्स के साथ-साथ DRL दिए गए हैं।
कार में 3.5-लीटर का ट्विन टर्बो V6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 415PS की पावर और 650Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 10-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#6
मारुति बलेनो क्रॉस
हाल ही में मारुति सुजुकी की एक कूपे कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बलेनो पर आधारित है और इसे बलेनो क्रॉस नाम से लॉन्च किया जाएगा।
यह कार काफी हद तक इसी साल लॉन्च हुई मारुति सुजुकी बलेनो जैसी है। हालांकि, इसे कूपे लुक में लाया जाएगा।
कार में 1.5-लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।