अप्रैल में आ रही हैं ये पांच बेहतरीन गाड़ियां, जानिए इनके बारे में
भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीने हजारों गाड़ियों की बिक्री होती है। इसी बात का ध्यान रखते हुए ऑटो कंपनियां हर महीने नई गाड़ियां पेश करती हैं। भारत में इस समय लॉन्च होने के लिए कई गाड़ियां फिलहाल पाइपलाइन में हैं। इनमें से कुछ बिलकुल नई और कुछ पुराने मॉडलों के फेसलिफ्ट वेरिएंट शामिल हैं। आज हम आपके लिए उन पांच गाड़ियों के बारे में जनकारी लेकर आए हैं, जिन्हें अप्रैल 2023 लॉन्च किया जाएगा।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: कीमत करीब 7 लाख से शुरू
ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने एक नई कूपे SUV फ्रोंक्स से पर्दा उठाया था। यह कंपनी की एक नई गाड़ी है। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाना है। कंपनी इसे अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें 1.0-लीटर का "बूस्टरजेट" टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। देश में यह पांच वेरिएंट्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में आएगी। कंपनी इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से करेगी।
टाटा पंच CNG: कीमत लगभग 6 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स ने भी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी टाटा पंच माइक्रो SUV का CNG वेरिएंट पेश कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी में 30-लीटर के दो CNG सिलेंडर का इस्तेमाल किया है। इसमें अच्छा बूट स्पेस भी मिलेगा। इसमें टियागो iCNG मॉडल वाला वाला 1.2-लीटर का इनलाइन-ट्रिपल इंजन (72hp/95Nm) मिलेगा। अंदर की तरफ इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और 7.0 इंच इंफोटेनमेंट कंसोल मिल सकता है।
किआ कैरेंस CNG: कीमत करीब 13 लाख रुपये से शुरू
किआ ने पिछले साल फरवरी में किआ कैरेंस MPV को भारत में लॉन्च किया था। लोगों को यह बहुत पसंद आई और तब से इस गाड़ी की खूब मांग है। कंपनी अब कैरेंस के CNG वेरिएंट पर काम कर रही है। कार में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल-CNG इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 115hp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ यह देश का पहला CNG मॉडल होगा।
लेक्सस RX: कीमत करीब 1 करोड़ रुपये
लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस अपनी D-सेगमेंट की गाड़ी लेक्सस RX को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे अगले महीने ही लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस गाड़ी में 2.5-लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा। इस गाड़ी में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं।
लेम्बोर्गिनी उरुस-S: कीमत करीब 4 करोड़ रुपये
लेम्बोर्गिनी अपनी उरुस SUV के नए S मॉडल को 13 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी। यह उरुस के बेस मॉडल का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वेरिएंट है। यह उरुस SUV के बेस मॉडल का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वेरिएंट है, जिसमें मामूली कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं। इसमें 'परफॉर्मेंट' ट्रिम से लिया गया V8 इंजन भी है। कार 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 305 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।