रॉयल एनफील्ड जल्द लाएगी 350-650cc तक की ये दमदार मोटरसाइकिलें, देखिये लॉन्च टाइमलाइन
रॉयल एनफील्ड इन दिनों अपने पोर्टफोलियो विस्तार में लगी हुई है। यहां हम कंपनी की लॉन्च टाइमलाइन में शामिल नई मोटरसाइकिलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें भारतीय बाजार में अगले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ये अपकमिंग बाइक्स 350cc से लेकर 650cc की रेंज में आएंगी। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी किफायताी मोटरसाइकिल हंटर 350 को भी लॉन्च किया है, जिसे बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नई मोटरसाइकिल मौजूदा मॉडल बुलेट 350 और बुलेट 350 ES की जगह लेगी। यह कंपनी के नये "J" प्लेटफॉर्म पर बनी होगी, जिस पर मीटियोर 350 और हंटर 350 को बनाया गया है। इस बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। यह 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की नई क्रूजर बाइक सुपर मीटियोर 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। डिजाइन की बात करें तो इसे शॉटगन में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, दो भागों वाली सीट, गोल इंडीकेटर और दो एग्जॉस्ट सिस्टम की सुविधा दी जाएगी। वहीं, इसमें 648cc वाला पैरेलल-ट्विन एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो अधिकतम 47bhp की पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकेगा।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। कंपनी ने इस बाइक को रेट्रो लुक दिया है। इसमें गोल हेडलाइट के साथ-साथ टेललाइट और इंडिकेटर को भी गोल आकार में ही दिया गया है। कंपनी की यह बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि इसमें ऑल-LED सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक हिमालयन 450cc पर तेजी से काम कर रही है। इसके बहुत जल्द भारतीय बाजार में उतरने की उम्मीद जताई जा रही हैं। नई हिमालयन 450 पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बनी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.1 लाख के आस-पास बताई जा रही है। इसका इंजन लगभग 40bhp की पावर और 45Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने वाला होगा। इसमें छह स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
रॉयल एनफील्ड ने 7 अगस्त को अपनी सस्ती मोटरसाइकिल हंटर 350 को रेट्रो लुक के साथ 1.49 लाख रुपये से 1.64 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। हंटर की टक्कर होंडा CB350RS, जावा 42 और TVS रोनिन से है।