
टाटा पंच को टक्कर देने हुंडई ला रही माइक्रो SUV, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारत में एक नई माइक्रो SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा।
कंपनी इस कार को अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है।
फिलहाल इस कार को कंपनी ने Ai3 CUV (कॉम्पैक्ट यूटिलिटी कार) नाम दिया है और इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा।
डिजाइन
कैसा होगा हुंडई हुंडई Ai3 का लुक?
खास बात यह है कि हुंडई Ai3 CUV चार मीटर से भी छोटी होगी। इसकी लंबाई 3595mm, चौड़ाई 1595mm और ऊंचाई 1575mm होने की उम्मीद है।
इसकी लीक हुई तस्वीरों में इसके बॉक्सी लुक और बाहरी किनारों पर कई नए बिट्स साफ देखे जा सकते हैं।
इसमें एक फ्लैट बोनट, सर्कुलर हेडलैम्प के लिए एक स्प्लिट सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को बंपर में सेट किया गया है। इसके अलावा टेल-लैंप थीम के अनुसार डिजाइन किये गए हैं।
इंजन
1.2-लीटर इंजन के साथ आएगी हुंडई Ai3
हुंडई Ai3 के इंजन पावर की बात करें तो कार में हुंडई ग्रैन्ड i10 निऑस की तरह ही 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है और इसमें मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स मिल सकता है।
यह हुंडई के K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो ग्रैन्ड i10 निऑस और सैंट्रो जैसी कारों में भी इस्तेमाल किया जाता है।
फीचर्स
हुंडई Ai3 में मिलेंगे ये फीचर्स
जानकारी के अनुसार, हुंडई Ai3 में ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दिए जा सकते हैं।
इसमें बेहद आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया जाएगा।
इसमें एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा, जिसे कंपनी ने होम-टू-कार (H2C) नाम दिया है।
जानकारी
क्या होगी हुंडई Ai3 की कीमत?
हुंडई Ai3 CUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हुंडई ने अपनी वरना सेडान कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इस कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है।
वर्तमान में इसकी भी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
हुंडई वरना में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है।