LOADING...
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट को 2 दिन में मिली 20,000 से ज्यादा बुकिंग, प्रारंभिक कीमत आगे बढ़ाई 
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है (तस्वीर: अल्ट्रावॉयलेट)

अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट को 2 दिन में मिली 20,000 से ज्यादा बुकिंग, प्रारंभिक कीमत आगे बढ़ाई 

Mar 08, 2025
02:48 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता अल्ट्रावॉयलेट बाइक के हाल ही में लॉन्च किए गए टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ने महज 2 दिनों में 20,000 की बुकिंग हासिल की है। इसके साथ ही कंपनी ने शुरुआती कीमत को 50,000 ग्राहकों तक बढ़ा दिया है। लॉन्च के समय शुरुआती किफायती कीमत केवल पहले 10,000 ग्राहकों के लिए आरक्षित रखी गई थी। इसके अलावा शॉकवेव इलेक्ट्रिक बाइक ने भी महज एक दिन में 10,000 की बुकिंग हासिल कर ली है।

फीचर 

ऐसे हैं स्कूटर के फीचर 

पिछले दिनों लॉन्च हुए टेसेरैक्ट के डिजाइन की बात करें तो फ्रंट एप्रन के सेंटर में ड्यूल प्रोजेक्टर LED हेडलैंप और फ्लोटिंग DRL लगाए गए हैं। इसमें एक विंडस्क्रीन मिलती है, जो इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करती है। इसमें नेविगेशन के साथ 7.0-इंच TFT स्क्रीन, 34-लीटर क्षमता वाला अंडरसीट स्टोरेज, 14-इंच के पहिये दिए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रियर कोलिशन अलर्ट, हैप्टिक फीडबैक के साथ हैंडल बार, 2 ट्रेक्शन कंट्रोल मोड, ड्यूल-चैनल ABS जैसी सुविधाएं मिली हैं।

कीमत 

इतनी है स्कूटर की कीमत 

टेसेरैक्ट में 6kWh क्षमता की बैटरी दी है, जो इसे 261 किलोमीटर तक की रेंज देती है। दावा है कि यह 125 किमी/घंटा की शीर्ष गति से चलने और 2.9 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यह स्कूटर पिंक, ब्लैक और सैंड सहित कई रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसकी प्रारंभिक कीमत 1.2 लाख रुपये है, जो 50,000 खरीदारों के लिए आरक्षित है। इसके बाद स्कूटर 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगा।