अल्ट्रावॉयलेट F99 फैक्टरी रेसिंग प्लेटफॉर्म भारत में प्रदर्शित, जानिए क्या है इसमें खास
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता अल्ट्रावॉयलेट ने भारत में F99 फैक्टरी रेसिंग प्लेटफॉर्म काे प्रदर्शित किया है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में EICMA 2023 में वैश्विक स्तर पर इससे पर्दा उठाया गया था। कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक है और अन्य मोटरसाइकिल की तुलना में दाेगुने से भी ज्यादा बिजली उत्पादन कर सकती है। इसका कॉन्सेप्ट, डिजाइन और इंजीनियरिंग बेंगलुरु में की गई है और अब यह प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप चरण में पहुंच गया है।
ऐसा है बाइक का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो अल्ट्रावॉयलेट F99 को स्टील-एल्यूमिनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर बॉडी पैनल से बनाया गया है और यह एक फुली फेयर्ड बाइक है, जिसमें आक्रामक राइडिंग पोस्चर है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और एक ट्राइएंगल हेडलाइट, 7.0-इंच का रंगीन TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो GPS और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट करता है। इलेक्ट्रिक बाइक में पूरी तरह से LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
3 सेकेंड में पकड़ लेगी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार
F99 फैक्टरी रेसिंग प्लेटफॉर्म में F77 के 60V सेटअप की तुलना में शक्तिशाली 400V बैटरी सिस्टम दिया है, जो 121bhp की पावर देता है। यह बाइक केवल 3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा है। इसका स्मूथ डिजाइन और 0.45 के ड्रैग गुणांक के साथ एयराेडायनामिक्स को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसका व्हीलबेस 1,400mm और वजन 178 किलोग्राम है। इसकी कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।