Page Loader
अल्ट्रावॉयलेट F99 बनी भारत की सबसे तेज मोटरसाइकिल, बनाया नया रिकॉर्ड 
अल्ट्रावॉयलेट F99 ने रफ्तार में नया रिकॉर्ड कायम किया है (तस्वीर: एक्स/@UltravioletteEV)

अल्ट्रावॉयलेट F99 बनी भारत की सबसे तेज मोटरसाइकिल, बनाया नया रिकॉर्ड 

Dec 03, 2024
04:59 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप अल्ट्रावॉयलेट की F99 अब तक की सबसे तेज भारतीय मोटरसाइकिल बन गई है। इस इलेक्ट्रिक सुपरबाइक ने 1 दिसंबर को एंबी वैली में आयोजित वैली रन में 10.712 सेकेंड में एक चौथाई मील की दूरी पूरी करके एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। यह उपलब्धि फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया ((FMSCI) द्वारा प्रमाणित है। साथ ही कंपनी आने वाले दिनों में भारतीय मोटरसाइकिल द्वारा उच्चतम गति का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है।

खासियत 

ऐसा है बाइक का पावरट्रेन 

अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण कार्बन फाइबर एक्सोस्केलेटन से किया गया है, जिसमें कार्बन फाइबर बैटरी आवरण शामिल है। मोटरसाइकिल 120hp पावर और 972Nm का टॉर्क देती है। यह 400V बैटरी आर्किटेक्चर पर काम करता है और इसमें लिक्विड-कूल्ड मोटर मिलती है। बाइक का वजन 180 किलोग्राम है और यह 3 सेकेंड से कम समय में 0- 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 10 सेकेंड से कम समय में 200 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।

बयान 

उपलब्धि पर यह बोले कंपनी अधिकारी 

अल्ट्राॅवायलेट के सह-संस्थापक और CEO नारायण सुब्रमण्यम के अनुसार, यह उपलब्धि इंजीनियरिंग और डिजाइन में भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित करती है, जिससे यह धारणा बदल गई है कि उच्च प्रदर्शन वाले वाहन मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों से आते हैं। F99 को पूरी तरह से भारत में विकसित अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके परफॉर्मेंस बाइक बनाया गया। इसकी तकनीकी सफलता के बाद अल्ट्रावाॅयलेट ने F77 मैक 2 में रीजनरेटिव ब्रेकिंग और फास्ट-चार्जिंग की सुविधा जोड़ी गई।