अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता अल्ट्रावॉयलेट बाइक ने भारतीय बाजार में F77 का अपडेटेड वर्जन मैक 2 लॉन्च किया है। इसे 2 वेरिएंट्स- F77 मैक 2 और F77 मैक 2 रिकॉन में बेचा जाएगा। ग्राहक 5,000 रुपये की टोकन राशि पर इस इलेक्ट्रिक बाइक को बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी मई में शुरू होगी। यह 9 रंगों- स्टील्थ ग्रे, एस्टेरॉयड ग्रे, कॉस्मिक ग्रे, प्लाज्मा रेड, टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर यलो, स्टेलर व्हाइट, सुपरसोनिक सिल्वर और लाइटनिंग ब्लू में उपलब्ध होगी।
इन सुविधाओं से लैस है मैक 2
मैक 2 का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और ट्राइएंगल हेडलाइट और LED लाइटिंग मिलती हैं। कंपनी ने वाॅयलेट AI भी पेश किया है, जो मूवमेंट, फॉल और टोइंग अलर्ट, रिमोट लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट, डेली राइड स्टैट्स और एक एंटी-कोलिजन वार्निंग सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ आता है। लेटेस्ट बाइक में रीजेन मोड के 10 लेवल और ट्रैक्शन कंट्रोल के 4 लेवल जोड़े हैं। ये दोनों सुविधाएं परफॉर्मेंस पैक का हिस्सा हैं।
अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 की इतनी है कीमत
F77 मैक 2 में पावर आउटपुट अब 40bhp तक बढ़ गया है, जबकि टॉर्क 100Nm है। बैटरी पैक 10.3kWh है, जो मानक और रिकॉन वर्जन में क्रमशः 211 किलोमीटर और 323 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसके 3 चार्जर विकल्पों में से एक सुपरनोवा केवल एक घंटे में बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। यह 2.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। दोपहिया वाहन की कीमत 2.99-3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।