
जल्द आ रही भारत की पहली हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावॉयलेट F77, टीजर वीडियो जारी
क्या है खबर?
बेंगलुरू के इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप अल्ट्रावॉयलेट ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक F77 बाइक का टीजर वीडियो जारी कर दिया है।
उम्मीद की जा रही है कि बाइक मार्च, 2022 तक लॉन्च कर दी जाएगी। टीजर वीडियो से पता चलता है कि यह बाइक उत्पादन के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि 2019 में इस बाइक की पहली झलक दिखाई गई थी और लॉन्चिंग के बाद यह भारत की पहली हाई परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टीजर
2022 - The Future Takes Off With Us.#ultraviolette #F77 #makeinindia #ElectricVehicles pic.twitter.com/qc54IjnUil
— Ultraviolette (@UltravioletteEV) January 5, 2022
डिजाइन
कैसा होगा बाइक का लुक?
टीजर वीडियो में अल्ट्रावॉयलेट F77 स्टील-एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ नजर आती है।
यह फुली फेयर्ड बाइक है जिसमें आक्रामक राइडिंग पोस्चर है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और एक ट्राइएंगल हेडलाइट भी है।
बाइक में 5.0-इंच का रंगीन TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो GPS और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट करता है। वहीं बाइक में पूरी तरह से LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
बैटरी रेंज
150 किमी की रेंज देने में है सक्षम
F77 एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 2.9 सेकंड का समय लगता है और इसमें 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा किया गया है।
अल्ट्रावॉयलेट F77 बाइक 25kW के बैटरी पैक से जुड़ी है, जो 33.4hp की पावर और 90Nm का आउटपुट देता है। वहीं, यह इलेक्ट्रिक बाइक 150 किमी तक की रेंज भी दे सकती है।
फीचर्स
स्मार्ट फीचर्स के लैस है F77
वीडियो में देखा जा सकते हैं कि बाइक को एक समर्पित मोबाइल ऐप मिलेगा, जो स्मार्ट वॉच से भी चलाई जा सकेगी।
F77 रिमोट डायग्नोस्टिक्स, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, बाइक ट्रैकिंग, राइड डायग्नोस्टिक्स और कई अन्य सुविधाओं के साथ एक स्मार्ट और कनेक्टेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।
इस बाइक में तीन ड्राइविंग मोड्स- ईको, सपोर्ट और इंसेन भी दिए गए हैं। साथ ही यह बाइक दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और ABS से लैस होगी।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
भारत में अल्ट्रावॉयलेट F77 को लगभग 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद KTM 200 ड्यूक, बजाज डोमिनार 400, BMW G 310R जैसी स्पोर्टी और शानदार बाइक्स के साथ मुकाबला करेगी।