उबर भारत में तैनात करेगी 25,000 इलेक्ट्रिक कार, कई कंपनियों से किया करार
क्या है खबर?
कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर ने अपनी सर्विस में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के रोडमैप का खुलासा किया है।
इसके लिए राइड-हेलिंग ऐप ने विभिन्न इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं और अन्य संस्थाओं के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
कंपनी ने EV फ्लीट पार्टनर्स लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज, एवरेस्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड और मूव के साथ हाथ मिलाया है।
इसके तहत, कंपनी अगले 2 सालों में उबर प्लेटफॉर्म पर भारत में 25,000 इलेक्ट्रिक कार को तैनात करेगी।
योजना
3 शहरों में जून से शुरू होगी उबर ग्रीन सर्विस
सैन फ्रांसिस्को की कंपनी उबर ने जून से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में उबर ग्रीन सर्विस की शुरुआत करने की भी घोषणा की है।
उबर ग्रीन शून्य या कम उत्सर्जन वाली राइड के लिए दुनिया भर में उपलब्ध ऑन-डिमांड मोबिलिटी सॉल्यूशन है।
यह सुविधा 15 देशों के 100 से अधिक शहरों में मौजूद है।
इसके साथ ही कंपनी ने 2024 तक दिल्ली में 10,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की तैनाती के लिए जिप इलेक्ट्रिक के साथ करार किया है।