
उबर ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए लॉन्च किया राउंड ट्रिप फीचर, मिलेगी ये सुविधा
क्या है खबर?
कैब एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म उबर ने अपनी लंबी दूरी की सर्विस इंटरसिटी के लिए नया 'राउंड ट्रिप' फीचर पेश किया है।
इसमें यात्रियों को एक ही कार और ड्राइवर के साथ शहर के बाहर यात्रा के लिए एक या ज्यादा दिनों के लिए रिटर्न ट्रिप बुक करने की सुविधा मिलेगी।
उबर के इस फीचर का फायदा सभी शहरों में रहने वाले यूजर्स बिजनेस और वेकेशन दोनों तरह की यात्राओं में उठा सकते हैं।
सुविधा
राउंड ट्रिप में मिलेगा ये फायदा
राइडर्स अब 5 दिनों तक चलने वाली राउंड ट्रिप बुक कर सकते हैं, जिसमें वाहन और ड्राइवर पूरे समय उनके साथ रहेंगे। साथ ही राइडर्स यात्रा के दौरान स्टोपेज भी जोड़ सकते हैं।
इसके अलावा, यात्रा की बेहतर प्लानिंग के लिए 90 दिन पहले तक राइड आरक्षित करने का भी विकल्प मिलेगा। इससे ड्राइवर भी पहले प्लानिंग कर अधिक कमाई कर सकते हैं।
राउंड ट्रिप के किराये में वेटिंग टाइम और ड्राइवर के रातभर ठहरने का शुल्क भी शामिल है।
बुकिंग का तरीका
ऐसे कर सकते हैं राउंड ट्रिप बुक
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उबर की ऐप में 'इंटरसिटी' पर क्लिक करें। इसमें राउंड ट्रिप चुनें और अपना गंतव्य दर्ज करें।
अगर कार की तुरंत आवश्यकता हो तो 'लीव नाउ' चुनें और प्री-बुक के लिए 'रिजर्व' चुनें।
इसके बाद पिक-अप तारीख और समय दर्ज करने के साथ वापसी की तारीख और समय दर्ज करने के बाद पसंदीदा वाहन का चयन करें। कन्फर्मेशन स्क्रीन पर सभी बुकिंग विवरण चेक कर राउंड ट्रिप बुक पर क्लिक करें।