उबर ने पेश किया ऑडियो सीट बेल्ट रिमाइंडर सेफ्टी फीचर, ऐसे करेगा काम
उबर इंडिया ने अपनी कैब सर्विस में नया सेफ्टी फीचर ऑडियो सीट बेल्ट रिमाइंडर शुरू करने की घोषणा की है। यह पिछली सीट पर बैठे यात्रियों को राइड शुरू होने से पहले अपनी सीट बेल्ट बांधने के लिए अलर्ट करेगा। उबर का नई तकनीक पर आधारित यह सुरक्षा फीचर वर्तमान में केवल हैदराबाद में उपलब्ध है। कंपनी आने वाले महीनों में इस सुविधा को अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना बना रही है।
कार में प्रवेश करते ही राइडर को मिलेगा सीटबेल्ट लगाने का रिमाइंडर
यात्री के उबर के वाहन में प्रवेश करते ही ड्राइवर का फोन एक ऑडियो रिमाइंडर चलाएगा। यह राइडर को सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट लगाने के लिए कहेगा और एक ऐप नोटिफिकेशन भी मिलेगा। इसको लेकर उबर इंडिया के सेफ्टी ऑपरेशंस के प्रमुख सूरज नायर ने कहा, "हम मानते हैं कि सुरक्षा पर हमारा काम कभी नहीं रुकता है। हमारा मानना है कि यह नई सुविधा सवारों को सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रभावी तरीका होगी।"