उबर ग्रीन इलेक्ट्रिक कैब सर्विस मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई शुरू, जानिए क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
राइड-शेयरिंग ऐप उबर ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) में उबर ग्रीन इलेक्ट्रिक कैब सेवा शुरू की है।
यह शहर का पहला स्थान है, जहां पर इस तरह की सर्विस प्रदान की जाएगी। इसके तहत एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्री ऑन-डिमांड इलेक्ट्रिक वाहन में सवारी कर सकेंगे।
उबर के पास हवाई अड्डा के टर्मिनल 2 के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में एक बड़ा पिक-अप क्षेत्र होगा। इससे शहर के प्रदूषण स्तर में भी कमी आएगी।
बयान
उबर ग्रीन को अन्य शहरों में शुरू करने की तैयारी
उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के प्रवक्ता ने कहा, "हम मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उबर ग्रीन को शुरू करने के लिए रोमांचित हैं।"
उन्होंने कहा कि इस सर्विस के साथ हमारा लक्ष्य मुंबई में यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक और शून्य-उत्सर्जन परिवहन विकल्प प्रदान करना है।
बता दें, राइड-शेयरिंग ऐप मुंबई में शुरू करने के साथ उबर ग्रीन सुविधा को अन्य शहरों में भी पेश करने की दिशा में काम कर रही है।