हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर चल रहा काम, किआ सेल्टोस SUV को भी मिलेगा अपडेट
भारतीय बाजार में SUVs की मांग तेज है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां भी इस सेगमेंट में उपलब्ध अपनी गाड़ियां को नए फीचर्स के साथ अपडेट कर रही हैं। देश में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है। वहीं किआ मोटर्स भी अपनी सेल्टोस SUV को नए फीचर्स के साथ अपडेट करने की योजना बना रही है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
हुंडई क्रेटा
अपकमिंग हुंडई क्रेटा को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। कार में नए LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। कार के पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स दिए जा सकते हैं, जो कार को बेहतरीन लुक प्रदान करेंगे।
अपकमिंग हुंडई क्रेटा में मिलेंगे ये फीचर्स
नई हुंडई क्रेटा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें बड़ा केबिन मिलने की उम्मीद है, जिसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाने की संभावना है। कार के केबिन में 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी मिल सकता है।
किआ सेल्टोस
कार निर्माता किआ मोटर्स जल्द ही फेसलिफ्ट सेल्टोस को लॉन्च करने वाली है। इसमें अपग्रेडेड और प्रीमियम डिजाइन के साथ बड़ा फ्रंट ग्रिल, नई टेल लाइट्स और 360-डिग्री कैमरा मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें LED हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और एक एयर-डैम भी दिया जा सकता है। इस गाड़ी में बड़ा 5-सीटर केबिन मिलेगा। वहीं इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वेन्टीलेटेड सीटें और एयर प्यूरीफायर भी जोड़ा जाएगा।
इन फीचर्स के साथ आएगी किआ सेल्टोस
नई किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160ps की पावर और 253Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। अन्य विकल्प के रूप में 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसके केबिन में एक हेड-अप डिस्प्ले, लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध हो सकता है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
क्या होगी इन दोनों SUVs की कीमत?
भारतीय बाजार में अपकमिंग SUV हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस की कीमत और उपलब्धता जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी कीमत 11 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।