Page Loader
TVS XL मोपेड को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की तैयारी, 2 नाम कराए ट्रेडमार्क 
TVS XL EV का डिजाइन मौजूदा ICE मॉडल के समान होगा (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS XL मोपेड को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की तैयारी, 2 नाम कराए ट्रेडमार्क 

Mar 12, 2024
09:56 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है। इसके लिए हाल ही में कंपनी ने 2 नाम- TVS XL EV और E-XL ट्रेडमार्क कराए हैं। माना जा रहा है ये नाम लोकप्रिय XL 100 मोपेड के इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक मोपेड काइनेटिक ग्रीन की हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक लूना को टक्कर देगी। अभी कंपनी केवल एकमात्र EV i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है।

डिजाइन 

मौजूदा XL मोपेड जैसा होगा डिजाइन 

TVS XL इलेक्ट्रिक मोपेड में फ्रेम, गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, ट्यूबलर ग्रैब-रेल और स्ट्रक्चर मौजूदा XL 100 के समान होने की संभावना है। सस्पेंशन के लिए दोपहिया वाहन के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल स्प्रिंग्स की सुविधा मिलेगी। साथ ही ब्रेकिंग हार्डवेयर में स्पोक व्हील्स पर फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जा सकते हैं। फिलहाल आगामी इलेक्ट्रिक मोपेड के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

कीमत 

हो सकता है सबसे किफायती इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन  

TVS XL EV को सेंट्रली माउंटेड बैटरी पैक और उसके बाद बेल्ट सेटअप से लैस किया जा सकता है। इसे काइनेटिक लूना की तरह 2kWh बैटरी मिलने की संभावना है, जो 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज देती है। मौजूदा XL की तरह इसे अधिक वजन ले जाने के हिसाब से मजबूत बनाया जाएगा और कीमत सबसे किफायती 50,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।