TVS बाजार में उतारेगी कस्टमाइज बाइक, ग्राहक अपनी मर्जी से करवा सकेंगे बदलाव
TVS मोटर अपने 'प्रीमियम बाइकिंग जोन' के साथ कस्टमाइज बाइक लाकर प्रीमियम बाइक सेगमेंट में बड़ा कदम उठाने की योजना बना रही है। कंपनी TVS अपाचे RTR 310 और TVS रोनिन के कस्टमाइजेशन के लिए एक शॉप-इन-शॉप सेटअप तैयार किया है। बाइक निर्माता ने हाल ही में गोवा में आयोजित TVS मोटोसोल में इन बाइक्स पर आधारित 7 कस्टम बिल्ड मॉडल्स का प्रदर्शन किया है और कंपनी को भारत में बढ़ती इनकी मांग से बहुत उम्मीद हैं।
इस साल के अंत तक 500 से अधिक प्रीमियम बाइकिंग जोन खोलेगी
CNBC-TV18 से बातचीत में TVS मोटर के प्रीमियम बिजनेस प्रमुख विमल सुंबली ने कहा, "रोनिन के साथ हमने भारत में आधुनिक रेट्रो नामक एक सेगमेंट बनाया है।" कंपनी ने इंडोनेशियाई कस्टम बिल्डर स्मोक्ड गैराज के सहयोग से TVS रोनिन पर आधारित रयोमा नामक स्ट्रीट स्क्रैम्बलर के साथ एक स्क्रैम्बलर बाइक राजपूताना कस्टम्स के सहयोग से बनाई। TVS अपाचे RTR 310 पर आधारित 3 स्टंट कस्टम बाइक, एक फ्रीस्टाइलर स्टंट रेडी बाइक और रोनिन फैक्ट्री कस्टम बाइक शोकेस की।
ऐसी होती हैं कस्टमाइज बाइक्स
एक कस्टम बिल्ड बाइक फैक्ट्री से निकले मॉडल में बदलाव कर तैयार की जाती है। बाइक मालिक इसमें नए पेंट स्कीम के साथ काॅस्मेटिक बदलाव और प्रदर्शन में सुधार के लिए तकनीकी बदलाव भी कर सकता हैं। ज्यादातर लोग बाइक को शानदार और चमकदार के साथ स्टाइलिश और रेट्रो लुक में बनाने के लिए ग्राफिक्स और हैंड-पेंट के माध्यम से भी बाइक को कस्टमाइज कराते हैं। कई कंपनियां बाइक कस्टमाइज करने का विकल्प भी देती हैं।