
TVS बाजार की मांग के हिसाब से लॉन्च करेगी नए मॉडल, रिपोर्ट में किया दावा
क्या है खबर?
TVS मोटर दोपहिया वाहन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए कई नए उत्पादों पर काम कर रही है, जिनमें से अधिकांश इलेक्ट्रिक वाहन हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कई नए मॉडल विकास के अंतिम चरण में हैं, लेकिन बाजार की मांग के आधार पर उनकी लॉन्चिंग रणनीतिक रूप से समयबद्ध होगी।
कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, नए मॉडल आने वाली तिमाहियों में पेश किए जाएंगे, लेकिन कुछ को बाजार की मांग के अनुरूप देरी से लाया जाएगा।
योजना
EV बैटरी सेल बनाने की योजना
रिपोर्ट में कहा है कि लॉन्च को लेकर उठाए जा रहे ये रणनीतिक कदम किसी उत्पाद की पूरी बिक्री क्षमता हासिल करने में मदद करते हैं।
इसके अलावा कंपनी ने इस बात की फिर से पुष्टि की है कि वह EV और ICE दोनों मॉडल्स में निवेश करना जारी रखेगी।
बाजार में नए EV लाने के अलावा, TVS का ध्यान स्थानीयकरण पर रहेगा और उसकी योजना स्थानीय स्तर पर अन्य फर्मों के साथ मिलकर EV बैटरी सेल बनाने की है।
कमाई
वित्त वर्ष 2025 में EV से इतनी की कमाई
दोपहिया वाहन निर्माता ने अपने राजस्व के बारे में बताया कि उसने वित्त वर्ष 2025 में 3,364 करोड़ रुपये की EV बिक्री की है।
कुल EV बिक्री में 44 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 2.79 लाख के आंकड़े को छू गई।
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों में इलेक्ट्रिक वाहनों से 889 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है, जो पिछले साल की तुलना में 54 फीसदी अधिक है। इस तिमाही में 76,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं।