TVS अगले साल लॉन्च करेगी i-क्यूब ST स्कूटर और जेपेलिन बाइक, जानिए क्या होगी खासियत
TVS मोटर अगले साल में कई नए दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में उतार सकती है। इनमें एक स्कूटर और नई बाइक पहले लॉन्च होने की उम्मीद है। TVS ने इसी साल जनवरी में i-क्यूब ST वेरिएंट से पर्दा उठाया था, लेकिन अभी तक लॉन्च नहीं किया। संभावना है 2024 में इसकी कीमत घोषित होगी। इसके अलावा TVS रोनिन पर आधारित क्रूजर बाइक भी नए साल में उतारे जाने की उम्मीद है। आइये जानते हैं इन दोपहिया वाहनों में क्या मिलेगा।
i-क्यूब ST में मिलेगी 145 किलोमीटर तक की रेंज
TVS i-क्यूब ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.56kWh क्षमता वाली अधिक शक्तिशाली ली-आयन बैटरी मिलेगी, जो ST को इकोनॉमी मोड में 145 किलोमीटर और पावर मोड में 110 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसे 950W चार्जर के साथ 4 घंटे और 6 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 1500W चार्जर से 2 घंटे और 30 मिनट का समय लगेगा। स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा होगी और कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
रोनिन पर आधारित होगी नई क्रूजर बाइक
दोपहिया वाहन निर्माता TVS रोनिन पर आधारित क्रूजर बाइक जेपेलिन को भी उतार सकती है, जिसमें फॉरवर्ड-सेट फुटपेग, एक नया एग्जॉस्ट सेटअप और क्रूजर स्टाइल के अनुरूप एक निचली सीट मिलेगी। इसमें रोनिन के समान 225cc, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 20.4ps की पावर और 19.3Nm का टॉर्क पैदा करता है, लेकिन ट्यूनिंग थोड़ी अलग होगी। इसे 2024 दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।