LOADING...
TVS भारत में उतारेगी 450cc में अपाचे और नॉर्टन बाइक, BMW का होगा प्लेटफॉर्म 
TVS भारत में इस साल के अंत तक पहली नॉर्टन बाइक उतारेगी (तस्वीर: नॉर्टन मोटरसाइकिल)

TVS भारत में उतारेगी 450cc में अपाचे और नॉर्टन बाइक, BMW का होगा प्लेटफॉर्म 

Jun 11, 2025
10:22 am

क्या है खबर?

TVS मोटर ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता नॉर्टन में भारी निवेश करने के बाद इस ब्रांड की नई बाइक्स उतारने की तैयारी में जुट गई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु के अनुसार, पहला लॉन्च EICMA में 1,200cc, 4-सिलेंडर सुपरबाइक होगा। इसके बाद 3 और नॉर्टन बाइक्स दस्तक दे सकती हैं। अगले 3 सालों में कुल 6 मॉडल लॉन्च करने की योजना है। दूसरी तरफ इस साल के अंत तक भारत में पहली नॉर्टन बाइक लॉन्च होने की उम्मीद है।

मॉडल 

कैसा होगा नॉर्टन का पहला मॉडल?

भारत में आने वाली पहली नॉर्टन बाइक 450cc में होगी, जिसके साथ कंपनी अपाचे 450 भी ला रही है। दोनों बाइक्स BMW की साझेदारी में बनाए नए 450cc इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी, जिसका उपयोग BMW F 450 GS में भी किया जाएगा। TVS तमिलनाडु के होसुर प्लांट में तीनों बाइक्स का निर्माण करेगी। इस साल के अंत तक BMW F 450 GS को सबसे पहले लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसके बाद नॉर्टन और अपाचे मॉडल आएंगे।

इंजन 

ऐसा होगा बाइक का इंजन 

नए प्लेटफॉर्म के लिए BMW मोटरराड ने बिल्कुल नया ट्विन-सिलेंडर इनलाइन इंजन इस्तेमाल किया है। यह 48hp की पावर उत्पन्न करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। TVS और नॉर्टन माॅडल की अपनी विशिष्ट स्टाइलिंग होगी, हालांकि कई मुख्य हार्डवेयर तीनों में समान होंगे। संभावना है कि भारत में नॉर्टन मोटरसाइकिल्स की बिक्री के लिए विशेष शोरूम खोले जा सकते हैं और इसी तरह की रणनीति 450cc अपाचे मॉडल के लिए भी अपनाने की उम्मीद है।