TVS अगले 3 महीने के भीतर लॉन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम का नहीं किया खुलासा
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी के CEO केएन राधाकृष्णन ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी अगली तिमाही में एक नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साथ ही यह भी बताया कि कंपनी ने पिछली तिमाही में 48,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे थे, जो उससे पहले की तिमाही में बेची गए 29,000 के आंकड़े से ज्यादा हैं।
पिछले साल i-क्यूब ST के लॉन्च के मिले थे संकेत
आगामी TVS EV के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह रेंज-टॉपिंग TVS i-क्यूब ST वेरिएंट हो सकता है। पिछले साल TVS मोटोसोल फेस्टिवल के दौरान कंपनी के एक अधिकारी ने संकेत दिया था कि i-क्यूब ST को 2024 में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी की 3 महीने में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की घोषणा भी इसी तरफ संकेत देती है। इस स्कूटर से पिछले साल जनवरी में पेश किया था।
i-क्यूब ST सिंगल चार्ज में देगा 145 किलोमीटर की रेंज
i-क्यूब ST में पावर देने के लिए 4.56kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर 145 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है और टॉप स्पीड भी 82 किमी/घंटा है। इसे 950W चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4 घंटे 6 मिनट का समय लगता है। यह 1.5kW पर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।