TVS वाहनों की मार्च की तुलना में पिछले महीने कम हुई डिमांड, जानिए कितनी यूनिट बेची
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता TVS मोटर ने अप्रैल की वाहन बिक्री में मासिक आधार पर गिरावट दर्ज की है।
कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने वाहनों की कुल 3.06 लाख यूनिट्स बेची गई, जो मार्च में बिकी 3.17 लाख यूनिट्स की तुलना में 3.45 फीसदी कम है।
हालांकि, कंपनी ने सालाना आधार पर 3.70 फीसदी की वृद्धि हासिल की है।
बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 2022 के इसी महीने में 2.95 लाख यूनिट्स की खरीद हुई थी।
बिक्री
पिछले महीने बेची बाइक्स की 1.52 लाख यूनिट्स
पिछले महीने की वाहनों की सेल्स में 51.69 फीसदी के साथ सबसे बड़ी हिस्सेदारी बाइक्स की रही है।
कंपनी ने बाइक्स की 1.52 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी, जो पिछले साल अप्रैल में 1.39 लाख यूनिट्स थी।
मार्च की तुलना में भी बाइक्स की 1.41 लाख यूनिट्स के साथ 7.87 फीसदी की बढ़त हासिल की है।
इसी प्रकार पिछले महीने 1.07 लाख स्कूटर्स की खरीद हुई है, जो पिछले साल की 1.02 लाख यूनिट्स से ज्यादा है।